Advertisement

इमरान खान बोले- अगर जंग शुरू हुई तो न मेरे काबू में रहेगी, न नरेंद्र मोदी के

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि क्या हमें सोचना नहीं चाहिए अगर जंग शुरू होती है तो यह किधर जाएगी. क्योंकि तब यह न मेरे काबू में होगी और न नरेंद्र मोदी के काबू में होगी.

इमरान खान (फोटो- रॉयटर्स) इमरान खान (फोटो- रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत से तनाव के बीच देश को संबोधित किया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पुलवामा हमले पर फिर से बातचीत का प्रस्ताव भारत को दिया है. उन्होंने पहले और दूसरे विश्व युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि जंग शुरू होने के बाद कब खत्म होगी, यह तय कर पाना किसी के हाथ में नहीं है.

Advertisement

इमरान ने कहा कि जंग शुरू करने से पहले नहीं पता होता है कि वह जंग किधर जाएगी. उन्होंने कहा कि पहला विश्व युद्ध महीनों में खत्म होना था जिसे 6 साल लग गए. दूसरे विश्व युद्ध में हिटलर ने सोचा था कि वह रूस को फतह कर लेगा, लेकिन उसे मुंह की खानी पड़ी. आतंक के खिलाफ लड़ाई में क्या अमेरिका ने सोचा था कि अफगानिस्तान में इतने लंबे वक्त तक फंसे रहेंगे, ऐसे ही वियतनाम युद्ध में भी पता नहीं था कि वह इतने दूर तक जाएगा.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि इतिहास बताता है कि जंगों में हम एक-दूसरों का आंकलन नहीं कर पाते. जो हथियार हमारे पास हैं और आपके पास हैं, क्या उसका आंकलन न कर पाने की गलती की जा सकती है. क्या हमें सोचना नहीं चाहिए अगर जंग शुरू होती है तो यह किधर जाएगी. क्योंकि तब यह न मेरे काबू में होगी और न नरेंद्र मोदी के काबू में होगी.

Advertisement

इमरान ने दोहराया हम भारत के साथ आतंकवाद के मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं लेकिन मसले बातचीत के जरिए ही हल करने चाहिए. इमरान ने कहा कि भारत पर हमने वायुसेना की कार्रवाई इसलिए की ताकी हम बता सकें, कि हमें भी जवाब देना आता है. इमरान ने दावा कि हमने भारतीय वायुसेना के दो विमानों को गिराया है और पायलट हमारे पास हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement