Advertisement

शिवसेना ने पीएम नरेंद्र मोदी से पूछा गोरक्षकों के गोरखधंधे का जिम्मेदार कौन?

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में गोरक्षा के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचार का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने गोरक्षा का गोरखधंधा चलाने वालों को दंडित करने की बात कही थी. साथ ही शिवसेना ने गोरक्षकों पर सवाल भी उठाया है और पूछा है कि गोरक्षा के इस गोरखधंधे का जिम्मेदार कौन है?

उद्धव ठाकरे उद्धव ठाकरे
सबा नाज़/विरेंद्रसिंह घुनावत
  • मुंबई,
  • 08 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में गोरक्षा के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचार का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने गोरक्षा का गोरखधंधा चलाने वालों को दंडित करने की बात कही थी. साथ ही शिवसेना ने गोरक्षकों पर सवाल भी उठाया है और पूछा है कि गोरक्षा के इस गोरखधंधे का जिम्मेदार कौन है?

शिवसेना ने कहा है कि पिछले दो सालों में इतने गोरक्षक कहां से आए हैं. साथ ही सामना में केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा गया है कि 'भारतीय जनता पार्टी के प्रचार का झंडा लेकर चलने वाले संगठनों की गोरक्षा के नाम पर सैकड़ों संस्थाएं थी.' केंद्र सरकार से सवाल सवाल किया गया है कि 'क्या यही लोग आज गोरक्षा का गौरखधंधा तो नहीं कर रहे.'

Advertisement

एक तीर से दो निशाने
सामना में ये भी लिखा गया है कि गोरक्षा के नाम पर ट्रकों को रोककर उनसे पैसे वसूलना और फिर इन्हीं गायों का सौदा करने का यह धंधा वाकई भयानक है. गोररक्षको ने जिस तरह गोरखधंधा खोलकर लोगों को छला है उसी तरह मुंबई जैसे शहर में शाकाहार के नाम पर कई बिल्डरों ने स्वंय के अलग द्वीप का निर्माण तक मांसाहार करने वालों को घर ने देने का उद्योग शुरु किया है. यह भी एक तरह का अलग गोरखधंधा है.

पीएम पर शिवसेना का वार
सेना ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि 'प्रधानमंत्रियों को चाहिए कि इन शाकाहारियों पर भी कठोर प्रहार करके उन्हें रास्ते पर लाएं. कोई क्या खाए यह उसका अपना मसला है.' आगे ये भी कहा गया है कि 'राजनीति, उद्योग और सामाजिक क्षेत्र में आज गोबर खाकर भी लोग सीना तानकर जी रहे हैं, इसे देखने के बाद अब दूसरे लोगों के खाने-पीने पर सवाल उठाकर विवाद क्यों बढ़ाया जाए.'

Advertisement

पीएम ने तेलंगाना में उठाया था गोरक्षा का मुद्दा
गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तेलंगाना के मेडक में जनसभा को संबोधित करते हुए गोरक्षकों का मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा था कि कुछ लोग गोरक्षा के नाम पर समाज में टकराव लाने की कोशिश कर रहे हैं और ऐसे लोगों को दंडित करने की जरूरत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement