Advertisement

हार्ट सर्जरी के लिए मदद मांगने वाली लड़की से मिले पीएम नरेंद्र मोदी

वैशाली को स्मार्ट सिटी मिशन के तहत परियोजनाएं शुरू करने के लिए शहर में आए पीएम मोदी से मिलने का मौका मिला. वैशाली के चाचा प्रताप यादव ने बाद में मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री ने वैशाली को चॉकलेट की पेशकश की और उससे मराठी में कुछ बातचीत की.

वैशाली से कुछ इस अंदाज में मिले पीएम मोदी वैशाली से कुछ इस अंदाज में मिले पीएम मोदी
प्रियंका झा/पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 26 जून 2016,
  • अपडेटेड 6:52 AM IST

पीएम नरेंद्र मोदी ने पुणे में शनिवार को उस बच्ची से मुलाकात की जिसने अपने परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से अपनी हार्ट सर्जरी करवाने के लिए मदद मांगने को पीएम को चिट्ठी लिखी थी. प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस पत्र पर तत्काल कार्रवाई करते हुए वैशाली यादव की मदद की व्यवस्था की थी.

वैशाली को स्मार्ट सिटी मिशन के तहत परियोजनाएं शुरू करने के लिए शहर में आए पीएम मोदी से मिलने का मौका मिला. वैशाली के चाचा प्रताप यादव ने बाद में मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री ने वैशाली को चॉकलेट की पेशकश की और उससे मराठी में कुछ बातचीत की.

Advertisement

ट्विटर पर साझा की तस्वीर
प्रधानमंत्री ने वैशाली के साथ अपनी मुलाकात की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की. उन्होंने लिखा, ‘वैशाली के साथ अमूल्य क्षण’. प्रधानमंत्री ने कहा कि वैशाली ने अपने ऑपरेशन के बाद मुझे एक भावुक पत्र लिखा जो मुझे हमेशा याद रहेगा. इस बच्ची की मदद कर सका, इसको लेकर खुशी है.’ बता दें कि वैशाली के दिल में छेद था जिसके लिए ऑपरेशन की जरूरत थी. प्रधानमंत्री कार्यालय ने पुणे जिला प्रशासन के जरिए इस लड़की की मदद की व्यवस्था की थी. इस महीने की शुरुआत में यहां के एक अस्पताल में उसका सफल ऑपरेशन किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement