Advertisement

बेनामी संपत्ति मामले में लालू की बेटी-दामाद को IT का समन

सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग मीसा भारती, शैलेश कुमार समेत बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज हो सकता है.

मीसा भारती को आयकर विभाग ने समन किया है. मीसा भारती को आयकर विभाग ने समन किया है.
अमित कुमार दुबे/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

बेनामी संपत्ति मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी मीसा भारती उनके पति शैलेश कुमार और बेटे तेजस्वी यादव घिरते जा रहे हैं. गुरुवार को आयकर विभाग ने तीनों के खिलाफ समन जारी कर सोमवार तक अधिकारीयों के सामने पेश होने के लिए कहा है.

सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग मीसा भारती, शैलेश कुमार समेत बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज हो सकता है. 

Advertisement

बता दें कि आयकर विभाग लालू प्रसाद और उनके परिवार द्वारा बेनामी संपत्ति मामले में दिल्ली और पटना में महंगी संपत्तियां खरीदने के लिए फर्जी कंपनियों के इस्तेमाल करने के मामले की जांच कर रहा है।

आयकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली की अदालत में आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा और वे भारती तथा उनके पति से दिल्ली में एक बार फिर पूछताछ करना चाहते हैं।

आयकर विभाग अटैच कर चुका है प्रॉपर्टी

गौरतलब है कि जून में आयकर विभाग ने लालू यादव के परिवार की 12 प्रॉपर्टी अटैच की थी. बेनामी संपत्ति का विवाद सामने आने पर नीतीश कुमार ने महागठबंधन तोड़कर लालू यादव की पार्टी से किनारा किया था. जिसके बाद लालू ने  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भाजपा के साथ मिलकर षडयंत्र रचने का आरोप लगाया था.

Advertisement

आयकर विभाग ने ये प्रॉपर्टीज की है अटैच...

1. फार्म नंबर: 26, पालम फार्म्स, बिजवासन दिल्ली.

बेनामीदार: मिशैल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड.

बेनिफिशयरी: मीसा भारती और शैलेश कुमार

बुक वैल्यू: 1.4 करोड़ रूपए

मार्केट वैल्यू: 40 करोड़ रुपए

 

2. 1088, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी

बेनामिदार: एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड.

बेनिफिशियरी: तेजस्वी यादव, चंदा और रागिनी यादव

बुक वैल्यू: 5 करोड़ रूपए

मार्केट वैल्यू: 40 करोड़ रूपए

 

3. जलापुर, पीएस दानापुर और पटना में नौ प्लॉट्स

 

बेनामिदार: डिलाइट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड.

बेनिफिशयरी: राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव

बुक वैल्यू: 1.9 करोड़ रूपए

मार्केट वैल्यू: 65 करोड़ रूपए

 

4. जलापुर, पीएस दानापुर, पटना में तीन प्लॉट

बेनामिदार: एके इन्फोसिस्टम

बेनिफिशियरी: राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव

बुक वैल्यू: 1.6 करोड़ रूपए

मार्केट वैल्यू: 20 करोड़ रूपए

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement