Advertisement

इस शनिवार को भी भर पाएंगे ITR, आयकर कार्यालय रहेगा खुला

आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए आयकर कार्यालय शनिवार 5 अगस्त 2017 को खुले रहेंगें. ये फैसला करदाताओं की कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए किया गया है. वित्त वर्ष 2016-17 अथवा निर्धारण वर्ष 2017-18 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 5 अगस्त 2017 कर दी गई है. इसके साथ करदाताओं की कुछ विशेष श्रेणियां भी बनाई गई है.

आयकर विभाग की फाइल फोटो आयकर विभाग की फाइल फोटो
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:19 AM IST

आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए आयकर कार्यालय शनिवार 5 अगस्त 2017 को खुले रहेंगें. ये फैसला करदाताओं की कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए किया गया है. वित्त वर्ष 2016-17 अथवा निर्धारण वर्ष 2017-18 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 5 अगस्त 2017 कर दी गई है. इसके साथ करदाताओं की कुछ विशेष श्रेणियां भी बनाई गई है.

Advertisement

 चूंकि 5 अगस्त 2017 को शनिवार है, इसलिए आयकर रिटर्न की मैनुअल फाइलिंग (उपर्युक्त श्रेणियों के लिए) में सहूलियत हेतु केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने यह निर्देश दिया है कि देश भर में फैले सभी आयकर कार्यालयों में मध्य रात्रि तक आयकर रिटर्न प्राप्त करने के लिए आवश्यक इंतजाम किए जाएंगें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement