Advertisement

भारत ही नहीं ये 3 देश भी 15 अगस्त को ही हुए थे आजाद

भारत के अंतिम वायसराय लार्ड माउंटबेटन ने निजी तौर पर भारत की स्‍वतंत्रता के लिए 15 अगस्‍त का दिन तय किया था, क्‍योंकि इस दिन को वे अपने कार्यकाल के लिए बेहद सौभाग्‍यशाली मानते थे.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

इस 15 अगस्त को भारत को आजाद हुए 70 साल पूरे हो रहे हैं. भारत 15 अगस्त, 1947 को आजाद हुआ. अंग्रेजों की 200 साल गुलामी के बाद 1947 को भारत को आजादी मिली. आजादी की सालगिरह के इस खास मौके पर हम आपको बताएंगे कि 15 अगस्त को सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि 3 अन्य दश भी आजाद हुए थे. हालांकि उन सभी के आजादी के साल अलग-अलग हैं, लेकिन तारीख 15 अगस्त ही है.

Advertisement

भारत के अलावा 15 अगस्त को आजाद होने वाले देश कोरिया, बहरीन और कांगो.

कोरिया

दक्षिण कोरिया को 15 अगस्‍त 1945 में जापान से आजादी मिली थी. कोरिया 1948 तक संयुक्त था; उस समय इसे दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया में विभाजित कर दिया गया. साल 1910 से लेकर साल 1945 तक कोरियाई प्रायद्वीप जापान के कब्जे में रहा.

बहरीन

बहरीन को 15 अगस्‍त 1971 को ब्रिटेन से आजादी मिली. इसकी राजधानी मनामा है. ये अरब जगत का एक हिस्सा है जो एक द्वीप पर बसा हुआ है. 1985 में नेशनल असेंबली भंग हुई, जो अब तक बहाल नहीं हो पाई है. 1990 में कुवैत पर इराक के आक्रमण के बाद बहरीन संयुक्त राष्ट्रसंघ का सदस्य बना.

कांगो लोकतान्त्रिक गणराज्य

15 अगस्‍त 1960 को कांगो फ्रांस से आजाद हुआ. कांगो 80 साल तक फ्रेंच के शासन के तहत रहा. कांगो लोकतान्त्रिक गणराज्य अफ्रीका महाद्वीप के मध्य में स्थित देश है, जिसका कुछ भू-भाग अंध महासागर से मिलता है. क्षेत्रफल के अनुसार यह विश्व का 11वां सबसे बड़ा देश है और फ्रांसीसी भाषा बोलने वाला सबसे बड़ी आबादी वाला देश है.

Advertisement

भारत के अंतिम वायसराय लार्ड माउंटबेटन ने निजी तौर पर भारत की स्‍वतंत्रता के लिए 15 अगस्‍त का दिन तय किया था, क्‍योंकि इस दिन को वे अपने कार्यकाल के लिए बेहद सौभाग्‍यशाली मानते थे. दूसरे विश्‍व युद्ध के दौरान 1945 में 15 अगस्‍त के ही दिन जापान की सेना ने उनकी अगुवाई में ब्रिटेन के सामने आत्‍मसमर्पण कर दिया था. माउंटबेटन उस समय संबद्ध सेनाओं के कमांडर थे. वायसराय ने 14 अगस्त को पाक को आजादी दी और लाहौर को उसकी राजधानी घोषित कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement