Advertisement

एयरचीफ धनोआ बोले- PAK के एटमी ठिकानों को तबाह करने में सक्षम है वायु सेना

हम अन्य फोर्स के साथ मिलकर युद्ध के लिए बिल्कुल तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हमारी वायुसेना पाकिस्तान के न्यूक्लियर ठिकानों को तबाह करने में सक्षम हैं.

एयर चीफ बीएस धनोआ (PTI फोटो) एयर चीफ बीएस धनोआ (PTI फोटो)
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

चीन और पाकिस्तान की ओर से लगातार मिल रही चुनौती के बीच एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने गुरुवार को कहा कि भारतीय वायु सेना शॉर्ट नोटिस पर भी युद्ध के लिए पूरी तरह से तैयार है. हम अन्य फोर्स के साथ मिलकर युद्ध के लिए बिल्कुल तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हमारी वायुसेना पाकिस्तान के न्यूक्लियर ठिकानों को तबाह करने में सक्षम है.

Advertisement

चीन के मुद्दे पर धनोआ ने कहा कि चीन के खिलाफ हमारी क्षमता पर्याप्त है. उन्होंने कहा कि अगर दो फ्रंट पर लड़ाई होती है तो हमें 42 स्क्वाड्रन की जरूरत होगी. धनोआ ने बताया कि हमारे पास प्लान B तैयार है. अभी तक हमने कभी दो फ्रंट पर एक साथ लड़ाई नहीं लड़ी है.

उनके बताया कि चीन की एयरफोर्स हमेशा गर्मी के मौसम में ही ऑपरेशन करती है और सर्दी के समय पीछे हटने लगती है. भारतीय वायु सेना बिल्कुल तैयार है, हमें रिस्पॉन्स के लिए कुछ ही मिनट चाहिए.

धनोआ ने कहा कि शांति के समय में भी जवानों की मौत होना काफी चिंताजनक है. हम एक्सिडेंट को कम करने के लिए जरूरी कदम उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास अभी कम संख्या में फाइटर हैं, लेकिन हम किसी भी तरह के टास्क को पूरा करने में सक्षम हैं.

Advertisement

धनोआ ने बताया कि म्यांमार में हुए ऑपरेशन में IAF का कोई रोल नहीं था, क्योंकि हमें म्यांमार की ओर से किसी एक्शन की उम्मीद नहीं थी. लेकिन अगर किसी भी तरह के एयर डिफेंस की जरूरत रहती है तो हम हमेशा तैयार हैं. 

6000 एयर वॉरियर तैयार

एयर चीफ मार्शल ने कहा कि एयरबेस पर किसी भी तरह की टेरर स्ट्राइक होने पर 6000 से ज्यादा एयर वॉरियर को ट्रेन किया गया है. चीनी सेना अभी चुंबी वैली में है, हमें उम्मीद है कि वो अभ्यास खत्म होने के बाद पीछे हट जाएंगी. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान ग्राउंड फोर्स का इस्तेमाल करने का निर्णय सरकार का था. एयरफोर्स किसी भी तरह के ऑपरेशन को करने के लिए बिल्कुल तैयार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement