Advertisement

टैक्स चोरी रोकने के लिए भारत-मालदीव के बीच समझौता

मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गय्यूम की भारत यात्रा के दौरान ये समझौते किए गए. वह दो दिन की यात्रा पर यहां आए हुए हैं.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

भारत और मालदीव ने टैक्स के बारे में सूचनाएं साझा करने और अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन से मिलने वाली आय पर दोहरे टैक्स से बचाव के लिए सोमवार को दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए.

मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गय्यूम की भारत यात्रा के दौरान ये समझौते किए गए. वह दो दिन की यात्रा पर यहां आए हुए हैं.

टैक्स चोरी में लगेगी लगाम
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘पहला समझौता टैक्स से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए है. इसमें टैक्स उद्देश्य के लिए दोनों देशों के बीच बैंक सूचना शामिल है. इससे कर चोरी और टैक्स से बचने के उपायों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी.’ बयान के अनुसार समझौता पारदर्शिता और सूचना के आदान प्रदान के अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है.

Advertisement

टैक्स से बचाव के लिए भी एक समझौता
वित्त मंत्रालय ने कहा कि समझौते से टैक्स मामलों में सूचना के प्रभावी आदान-प्रदान को लेकर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग बढ़ेगा. बयान में कहा गया है कि दूसरा समझौता भारत और मालदीव के एयरलाइन उपक्रमों के लिए दोहरे टैक्स से बचाव के लिए है. बयान के अनुसार दूसरा समझौता भारत और मालदीव के एयरलाइन उपक्रमों के लिए टैक्स निश्चितता उपलब्ध कराएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement