Advertisement

सेना के बयान से उठे सवाल- क्या सर्जिकल स्ट्राइक नहीं है उग्रवादियों पर ये एक्शन

इस ऑपरेशन में NSCN(K) कैडर के कई उग्रवादियों को मार गिराया है. सेना का यह ऑपरेशन असम-नागालैंड बॉर्डर के पास हुआ. सेना ने सुबह-सुबह ही इस ऑपरेशन को शुरू किया और लंगखू गांव के पास नागा उग्रवादियों पर हमला बोला.

क्या नहीं है सर्जिकल स्ट्राइक? क्या नहीं है सर्जिकल स्ट्राइक?
मोहित ग्रोवर
  • नगालैंड,
  • 27 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

भारत-म्यांमार बॉर्डर पर इंडियन आर्मी ने नागा उग्रवादियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन किया है. आर्मी ने सुबह करीब 4.45 बजे नागा उग्रवादियों के साथ गोलीबारी हुई. सेना की ओर से आधिकारिक बयान में कहा गया है कि आर्मी ने इस ऑपरेशन में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर को पार नहीं किया है. अभी यह साफ नहीं है कि यह एक सर्जिकल स्ट्राइक है या नहीं.

Advertisement

यहां हुआ ऑपरेशन

इस ऑपरेशन में NSCN(K) कैडर के कई उग्रवादियों को मार गिराया है. सेना का यह ऑपरेशन असम-नागालैंड बॉर्डर के पास हुआ. सेना ने सुबह-सुबह ही इस ऑपरेशन को शुरू किया और लंगखू गांव के पास नागा उग्रवादियों पर हमला बोला. यह जगह भारत-म्यांमार बॉर्डर से करीब 10-15 किमी. दूर है. इस ऑपरेशन में कोई भी भारतीय सैनिक घायल नहीं हुआ है.

मिला था मजबूत इनपुट

भारतीय सेना ने यह कार्रवाई इनपुट के आधार पर की है. सुबह करीब पौने पांच बजे आर्मी और नागा उग्रवादियों के बीच गोलीबारी हुई है, जिसके बाद सेना ने उग्रवादियों को मार गिराया. अभी तक कितने नागा आतंकी मारे गए हैं इसका कोई आंकड़ा नहीं आया है.

इससे पहले हाल ही में हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के म्यांमार दौरे से पहले भी ऐसा ही एक ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था. भारत-म्यांमार सीमा पर नागा आतंकी संगठन एनएससीएन (के) एक आतंकवादी कैंप को नष्ट कर दिया गया था, जिसमें एक आतंकवादी को मार गिराया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement