Advertisement

मलेशियाई PM का दावा खारिज, जयशंकर बोले- जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण पर हुई थी बात

53 साल का नाइक एक भगौड़ा है, जो मलेशिया में शरण लिए हुए है. उसने साल 2016 में भारत छोड़ा था. उसे मलेशिया में स्थायी नागरिकता मिली हुई है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर विदेश मंत्री एस जयशंकर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST

  • 53 साल का नाइक एक भगौड़ा है, जो मलेशिया में शरण लिए हुए है
  • मोदी और महाथिर इसी महीने रूस में आर्थिक फोरम में मिले थे

मलेशिया के प्रधानमंत्री महाथिर मोहम्मद ने मंगलवार को कहा कि उनके भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने उनसे विवादास्पद इस्लामिक धर्म प्रचारक जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण को लेकर कोई बात नहीं की. लेकिन भारत ने उनके बयान को  खारिज कर दिया. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि इस महीने रूस में जब दोनों नेता मिले थे तो जाकिर नाइक के मुद्दे पर चर्चा हुई थी.

Advertisement

53 साल का नाइक एक भगौड़ा है, जो मलेशिया में शरण लिए हुए है. उसने साल 2016 में भारत छोड़ा था. उसे मलेशिया में स्थायी नागरिकता मिली हुई है. महाथिर ने कहा कि भारत से एक औपचारिक सूचना के बावजूद मोदी ने नाइक के प्रत्यर्पण के लिए कोई अनुरोध नहीं किया. मोदी और महाथिर के बीच इसी महीने रूस में आर्थिक फोरम के दौरान मुलाकात हुई थी.

हालांकि मीडिया से बातचीत के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि जाकिर नाइक प्रत्यर्पण मामला पीएम मोदी और महाथिर के बीच रूस में हुई मुलाकात के दौरान उठा था. जयशंकर ने कहा कि भारत ने मलेशिया से नाइक के प्रत्यर्पण का अनुरोध जनवरी में ही कर दिया था. इससे पहले 5 सितंबर को मीडिया से विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा था कि पीएम मोदी ने मलेशियाई पीएम के सामने जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण का मुद्दा रखा था.

Advertisement

 मंगलवार सुबह कुआलालंपुर स्थित बीएफएम मलेशिया रेडियो स्टेशन को महाथिर ने  बताया, 'कई देश उसे (नाइक) नहीं चाहते. मैं मोदी से मिला. उन्होंने मुझसे उस शख्स के बारे में कुछ नहीं कहा.' उन्होंने कहा कि पुत्राजय शहर में अभी भी एक ऐसी जगह की तलाश की जा रही है, जहां नाइक (53) को भेज दिया जाए. महाथिर ने इस बात की भी पुष्टि की कि नस्लभेदी टिप्पणी करने वाले नाइक को जल्द ही मलेशिया में सार्वजनिक स्थानों पर बोलने से बैन कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि नाइक की नस्लभेदी टिप्पणियों में चीनी लोगों को वापस चीन भेज दिए जाने जैसी टिप्पणी भी शामिल है.

उन्होंने कहा, 'वह इस देश का नागरिक नहीं है. उसे मुझे लगता है कि पूर्ववर्ती सरकार ने स्थाई निवासी का दर्जा दिया है. एक स्थाई निवासी इस देश की व्यवस्था और राजनीति पर कोई बयान नहीं दे सकता. उसने इसका उल्लंघन किया है। उसे अब बोलने की इजाजत नहीं है'. उन्होंने कहा, 'हम कोई ऐसी जगह तलाश रहे हैं, जहां उसे भेज दिया जाए, लेकिन फिलहाल उसे कोई स्वीकार नहीं करना चाहता'. साल 2016 में ढाका के होली आर्टिसान बेकरी में हुए बम विस्फोट के मामले में नाम आने के बाद से नाइक भारत में आतंकवाद जैसे गंभीर आरोपों में वॉन्टेड है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement