Advertisement

LAC पर चीन से निपटने को तैयार भारत, फॉरवर्ड पोस्ट पर जाएंगे राष्ट्रपति

भारतीय सेना फिलहाल चीन की गतिविधियों और उसकी चालों पर संयम दिखा रही है लेकिन यदि चीन की तरफ से कोई बड़ी गुस्ताखी की जाती है तो उसका करारा जवाब देने के लिए सेना अब पूरी तरह से तैयार है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
अशरफ वानी
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

डोकलाम के बाद जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में चीन की सीनाजोरी दिखाने को भारतीय सेना ने बहुत ही गंभीरता से लिया है. जिसके बाद LAC पर सेना की तैयारी और तैनाती बढ़ा दी गई है. सेना का हौंसला बढ़ाने के उद्देश्य से देश के राष्ट्रपति और देश की सेनाओं के प्रमुख रामनाथ कोविंद रविवार को लद्दाख के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं.

Advertisement

चीनी सेना द्वारा लद्दाख क्षेत्र के पेंगोंग झील के पास की गई घुसपैठ की नाकाम कोशिश और उस दौरान की गई पत्थरबाजी के बाद भारतीय सेना सतर्क हो गई है. किसी भी तरह के हालातों से निपटने के लिए भारत ने लद्दाख में LAC पर अपनी सेना की तैनाती बढ़ा दी है. इसके अलावा पड़ोसी दुश्मन द्वारा पैदा की गई किसी चुनौती का मुकाबला करने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं.

भारतीय सेना फिलहाल चीन की गतिविधियों और उसकी चालों पर संयम दिखा रही है लेकिन यदि चीन की तरफ से कोई बड़ी गुस्ताखी की जाती है तो उसका करारा जवाब देने के लिए सेना अब पूरी तरह से तैयार है.

सेना और सुरक्षा बलों का हौसला बढ़ाने के लिए देश के राष्ट्रपति और सेनाओं के कमांडर इन चीफ रामनाथ कोविंद रविवार को दो दिन के दौरे पर लद्दाख जा रहे हैं. कोविंद वहां जाकर फॉरवर्ड पोस्ट्स पर सेना के जवानों से भी मुलाकात करेंगे.

Advertisement

आपसी बातचीत में चीन ने दिया था भरोसा

घुसपैठ की नाकाम कोशिश के बाद चीन और भारत की सेना के बीच हुई बातचीत में चीन की ओर से आश्वासन दिया गया था कि आगे से ये गलती नहीं दोहराई जाएगी. गौरतलब है कि मंगलवार सुबह पेंगोंग झील के उत्तरी किनारे पर दोनों सेनाओं के बीच टकराव हुआ था. गतिरोध लगभग आधे घंटे तक चला और फिर दोनों पक्ष वापस चले गए थे. इस दौरान चीन की ओर से पत्थरबाजी भी की गई थी.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement