Advertisement

अमरिंदर बोले- राहुल गांधी पर व्यक्तिगत हमला गलवान की नाकामी छुपाने की रणनीति

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि गलवान घाटी मुद्दे पर प्रासंगिक सवालों का जवाब देने में विफल रहने के कारण, बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार राहुल गांधी पर व्यक्तिगत हमले के जरिए लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है.

चीन के साथ सीमा विवाद पर देश में हो रही राजनीति (फाइल-Getty Images) चीन के साथ सीमा विवाद पर देश में हो रही राजनीति (फाइल-Getty Images)
कमलजीत संधू
  • चंडीगढ़,
  • 07 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

  • 'राहुल पर व्यक्तिगत हमले से BJP की ध्यान हटाने की कोशिश'
  • कैप्टन बोले- निजी अनुभव यही, समिति जमीनी फैसले नहीं लेती
लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद केंद्र और कांग्रेस के बीच जमकर जुबानी जंग चल रही है. राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस के नेता गलवान प्रकरण पर सरकार को घेर रहे हैं. अब पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि गलवान में भारत सरकार की नाकामी छुपाने की कोशिश में राहुल गांधी पर हमले किए जा रहे हैं.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह इसे एक दकियानूसी रणनीति करार देते हुए कहा कि गलवान घाटी मुद्दे पर अपने लगातार और प्रासंगिक सवालों का जवाब देने में विफल रहने के कारण, बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार राहुल गांधी पर व्यक्तिगत हमले के जरिए लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ राहुल गांधी ही नहीं बल्कि पूरा देश उन सवालों के जवाब चाहता है, जो न सिर्फ हमारे सैनिकों से जुड़े हैं, बल्कि हर भारतीय जो यह जानना चाहता है कि 15 जून को गलवान घाटी में क्या घटा था.

इसे भी पढ़ें --- भारत की तरह अमेरिका भी चीन को देने जा रहा है ये बड़ा झटका!

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, 'राहुल गांधी लंबे समय से चीन के मुद्दे पर उनके साथ चर्चा कर रहे हैं, और इस मामले को लेकर चिंतित भी हैं, जबकि केंद्र सरकार गलवान घाटी में तनाव के किसी भी रुख से इनकार कर रही है.

उस क्षेत्र में कोई घुसपैठ नहीं होने को लेकर प्रधानमंत्री के नए बयानों की ओर इशारा करते हुए, उन्होंने पूछा कि पहले स्थान पर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किए बिना चीनी अब कैसे पीछे हट रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल द्वारा उठाए जा रहे सवालों के जवाब में बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार अब भी इनकार कर रही है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें --- चीन ने दी धमकी: तिब्बत मामले को न छुए भारत, नहीं तो होगा नुकसान

रक्षा पर स्थायी समिति की एक भी बैठक में शामिल नहीं होने के लिए जेपी नड्डा की राहुल की आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गलवान घाटी तनाव के लिए इसकी प्रासंगिकता पर सवाल उठाया. समिति युद्ध के मैदान से जुड़े जमीनी फैसले नहीं लेती, उन्होंने यह भी कहा कि यह स्थायी समिति नहीं थी जिसने सैनिकों को सीमाओं पर भेजने के बारे में फैसला किया था, जिनके पास हथियार या गोला-बारूद ही नहीं थे. न ही यह उन परिस्थितियों पर नीतिगत निर्णय लेती है जिसमें सैनिकों को फायर करना चाहिए या नहीं.

इसे भी पढ़ें --- चीन सीमा विवाद: राहुल गांधी बोले- कोई तो झूठ बोल रहा है...

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बतौर सांसद अपने अंतिम संसदीय कार्यकाल के दौरान रक्षा संबंधी स्थायी समिति के सदस्य के रूप में अपने स्वयं के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि इन बैठकों में उन मामलों पर भी चर्चा की जाती है, जैसे कि उपकरण की कमी, खरीद आदि से संबंधित, अभिलेखागार के लिए अंत में दी जाने वाली संपत्तियां शामिल होती हैं.

जेपी नड्डा ने राहुल गांधी को घेरा

गलवान मुद्दे पर सरकार को लगातार घेर रहे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बीजेपी की ओर से हमला जारी है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कल सोमवार को कहा था कि राहुल गांधी रक्षा मंत्रालय से जुड़ी संसद की स्थायी समिति में कभी नहीं आते. लेकिन दुख की बात है कि वह राष्ट्र का मनोबल गिराना जारी रखे हुए हैं, हमारे सशस्त्र बलों की वीरता पर सवाल उठाते हैं और वे वह सब कुछ करते हैं जो एक जिम्मेदार विपक्षी नेता को नहीं करना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement