Advertisement

शहीद कर्नल संतोष बाबू का आज होगा अंतिम संस्कार, पिता बोले- बेटे की शहादत पर गर्व है

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर चीन के साथ हिंसक झड़प में शहीद कर्नल संतोष बाबू का पार्थिव शरीर आज हैदराबाद पहुंचेगा. उनका शाम 4 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा.

शहीद कर्नल संतोष बाबू शहीद कर्नल संतोष बाबू
आशीष पांडेय
  • हैदराबाद,
  • 17 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

  • शाम 4 बजे हैदराबाद में होगा अंतिम संस्कार
  • माता-पिता बोले- मुझे अपने बेटे पर गर्व है

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर चीन के साथ हिंसक झड़प में शहीद कर्नल संतोष बाबू का पार्थिव शरीर आज हैदराबाद पहुंचेगा. उनका शाम 4 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा. शहीद कर्नल की पत्नी और बच्चे दिल्ली से हैदराबाद पहुंच गए हैं. बाकी परिवार हैदराबाद में है.

Advertisement

शहीद कर्नल संतोष बाबू के पिता बी उपेंदर ने कहा कि वह केवल 37 साल का था और उसके सामने एक सुनहरा भविष्य था. बतौर पिता मैं बहुत दुखी हूं, लेकिन एक भारतीय नागरिक और सैनिक फैमिली का हिस्सा होने के कारण मुझे बेटे पर गर्व है. शहीद कर्नल बाबू हमेशा काउंटरसिंर्गेंस से लेकर अन्य पोस्टिंग में फील्ड जॉब पर थे.

कैसे चीन ने हमारे जवानों पर किया धोखे से हमला? जानिए पूरी इनसाइड स्टोरी

वहीं, शहीद कर्नल की मां मंजुला ने बताया कि मेरी बहू दिल्ली में रहती हैं. उन्होंने दोपहर 2 बजे के करीब मुझे फोन किया और बताया कि संतोष बाबू नहीं रहे. उसे सोमवार रात को ही जानकारी मिल गई थी. मुझे संतोष बाबू की शहादत पर गर्व है, क्योंकि वो देश के लिए कुर्बान हुआ, हालांकि दुखी भी हूं क्योंकि वो मेरा इकलौता बेटा था.

Advertisement

लद्दाख में LAC पर हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद, चीन के 43 सैनिक हताहत

गौरतलब है कि लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात को भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए. 70 के दशक के बाद पहली बार गलवान घाटी में भारतीय जवानों की शहादत हुई है. शहीदों में 16 बिहार रेजिमेंट के जांबाज अफसर कर्नल बी संतोष बाबू भी शामिल हैं.

वहीं समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस हिंसक झड़प में चीन के 43 सैनिक हताहत हुए हैं. इसमें से कई की मौत हुई है तो कई घायल हैं. हालांकि, चीन की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. एलएसी पर अभी भी तनावपूर्ण माहौल है. चीन के साथ बातचीत बेनतीजा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement