Advertisement

तनाव के बीच चीन से आज सीधी बात, लद्दाख गतिरोध पर कमांडर लेवल की मीटिंग

लद्दाख के चुशूल के सामने मोल्डो में होने वाली इस बैठक का समय शनिवार सुबह 9 बजे निर्धारित किया गया है.मोल्डो टकराव की जगह से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. अब सबकी नजर इसपर रहेगी कि क्या ये बैठक तनाव कम करने में कारगर साबित हो पाती है.

भारत और चीन के सैन्य अधिकारियों में होगी बैठक (फाइल फोटो-रॉयटर्स) भारत और चीन के सैन्य अधिकारियों में होगी बैठक (फाइल फोटो-रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

  • टकराव की जगह से 20 किमी दूर मोल्डो में बैठक
  • कमांडर स्तर की ये बैठक शनिवार सुबह 9 बजे से

भारत और चीन के सैन्य अधिकारियों के बीच आज (शनिवार) को बड़ी बैठक हो रही है. ये बैठक दोनों देशों के बीच आगे के रिश्ते तय करेगी. लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास एक महीने से जारी तनाव को कम करने के लिए होने वाली ये बैठक कॉर्प कमांडर स्तर की है. भारतीय दल का नेतृत्व लेफ्टिनेंट जनरल स्तर के अधिकारी करेंगे. चीन की तरफ से भी चीनी सेना के कमांडर बैठक में होंगे. बैठक में दोनों तरफ से ब्रिग्रेडियर स्तर के एरिया कमांडर भी मौजूद रहेंगे. इस अहम बैठक पर देश ही नहीं दुनिया की भी नजर होगी, क्योंकि अमेरिका भी भारत और चीन के बीच जारी तनाव पर नजर बनाए हुए है.

Advertisement

लद्दाख के चुशूल के सामने मोल्डो में इस बैठक का समय शनिवार सुबह 9 बजे निर्धारित किया गया है. मोल्डो टकराव की जगह से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. अब सबकी नजर इसपर रहेगी कि क्या ये बैठक तनाव कम करने में कारगर साबित हो पाती है. क्योंकि इससे पहले भी भारत और चीन में डिविजनल कमांडर स्तर की बैठक हो चुकी है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बैठक में भारत क्या प्रस्ताव रखेगा

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय पक्ष इस बातचीत में पैंगोंग त्सो, गलवान घाटी और डेमचोक में तनाव कम करने का ठोस प्रस्ताव रख सकता है. पूर्वी लद्दाख के ये वो तीन अहम इलाके हैं जहां करीब एक महीने से दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है. इनमें गलवान में तो परिस्थिति थोड़ी बेहतर हुई है, लेकिन पैंगोंग त्सो को लेकर ज्यादा तनाव है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

चीन ने चुना नया कमांडर

सीमा पर जारी तनाव के चीन ने भारतीय सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए एक नया कमांडर चुन लिया है. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की वेस्टर्न थियेटर कमांड की आधिकारिक वेबसाइट पर ये घोषणा की गई है कि चीन ने लेफ्टिनेंट जनरल शू किलिंग को नया कमांडर नियुक्त किया है. PLA की वेस्टर्न थियेटर कमांड 3488 किलोमीटर लंबी LAC पर नजर रखती है. चीन ये फैसला शनिवार की बैठक से ठीक पहले लिया है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

इसके साथ ही चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने ये बयान भी दिया है कि परिस्थिति नियंत्रण में है और चीन सीमा विवाद को सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है. हालांकि, चीन दिखाता कुछ और है और करता कुछ और है. ऐसे में आज की बैठक के बाद दोनों देशों के बीच जारी तनाव कम होनी की उम्मीद जताई जा रही है.

टकराव को सुलझाने की होगी जिम्मेदारी

दोनों सेनाओं की दूसरी सबसे बड़ी रैंक वाले अफसरों का सीमा विवाद सुलझाने के लिए इस तरह मिलना एक बहुत बड़ी सामरिक और कूटनीतिक घटना है. भारत और चीन के टकराव को सुलझाने की जिम्मेदारी सेना के इन वरिष्ठ अधिकारों के कंधों पर होगी. दोनों लेफ्टिनेंट जनरल विवाद की जगह से 20 किलोमीटर से भी कम दूरी पर पेंगॉन्ग त्सो झील के किनारे पर मिलने वाले हैं.

Advertisement

यहीं पर बीएमपी कॉम्पलेक्स में भारत और चीन के बीच पहली बार लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की बात बातचीत होगी. मौजूदा विवाद में दोनों देशों के बीच अलग-अलग स्तर पर अब तक कम से कम 10 बार बातचीत हो चुकी है. लेकिन सब बेनतीजा रही.

भारत करारा जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध

मई की शुरुआत में हुई झड़प की वजह से दुनिया की दो सबसे बड़ी सेनाएं आमने सामने आ गईं. चुशूल के उत्तर में 4 प्वाइंट्स पर दोनों सेनाओं के सैनिक खड़े हैं. जाहिर है कोई पीछे नहीं हटना चाहता. चीन को अपनी हदों में रहने की आदत नहीं है और भारत भी अवैध तरीके से जमीन हड़पने वालों को करारा जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement