Advertisement

अमेरिकी अखबार ने कहा- योगी को CM बनाना मुस्लिमों का अपमान, भारत का पलटवार

योगी आदित्‍यनाथ को उत्‍तर प्रदेश का मुख्‍यमंत्री बनाए जाने को लेकर अमेरिकी अखबार न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स के संपादकीय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना किए जाने पर भारत सरकार ने कड़ा ऐतराज जताया है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता गोपाल बागले ने इस लेख पर कहा, 'सभी संपादकीय या विचार व्‍यक्तिपरक होते हैं.

गोरखपुर से बीजेपी सांसद हैं योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से बीजेपी सांसद हैं योगी आदित्यनाथ
साद बिन उमर
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

योगी आदित्‍यनाथ को उत्‍तर प्रदेश का मुख्‍यमंत्री बनाए जाने को लेकर अमेरिकी अखबार न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स के संपादकीय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना किए जाने पर भारत सरकार ने कड़ा ऐतराज जताया है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता गोपाल बागले ने इस लेख पर कहा, 'सभी संपादकीय या विचार व्‍यक्तिपरक होते हैं. इस मामले में भी ऐसा ही है. देश या विदेश में विशुद्ध लोकतांत्रिक तरीके से निकले जनादेश पर संदेह करने की प्रवृत्ति सवालिया निशान खड़े करती है.'

Advertisement

बता दें कि इस अमेरिकी अखबार ने 'हिंदू कट्टरपंथियों से मोदी की गलबहियां' शीर्षक से छपे लेख में कहा था कि 2014 में चुने जाने के बाद से ही, मोदी 'अपनी पार्टी के कट्टर हिंदू बेस का तुष्टीकरण करते हुए विकास और आर्थिक प्रगति के धर्मनिरपेक्ष लक्ष्‍यों को प्रमोट कर धोखे का खेल' खेल रहे हैं.

इस संपादकीय में साथ ही कहा गया था कि प्रधानमंत्री मोदी की पार्टी भारतीय जनता पार्टी द्वारा 'फायरब्रांड हिंदू संन्‍यासी' को उत्‍तर प्रदेश का मुख्‍यमंत्री बनाना धार्मिक रूप से अल्‍पसंख्‍यकों के लिए 'चौंकाने वाले अपमान' जैसा है.

बता दें कि 11 मार्च को आए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजों में बीजेपी गठबंधन ने 325 सीटें जीती थी. इस प्रचड़ बहुमत के बाद बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद के लिए चुनाव किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement