Advertisement

लॉकडाउन का असर: घरों में कैद हुए लोग तो काफी नीचे आया वायु प्रदूषण का स्तर

दिल्ली का वायु प्रदूषण स्तर हर साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरता है. लॉकडाउन की अवधि के दौरान दिल्ली के लोग भी बेहतर हवा में सांस ले रहे हैं. लॉकडाउन से पहले दिल्ली का एक्यूआई औसतन 162 था, जो कि लॉकडाउन के दौरान घटकर 79 पर आ गया है यानी 51 फीसदी का सुधार हुआ है.

सांकेतिक तस्वीर (Courtesy- PTI) सांकेतिक तस्वीर (Courtesy- PTI)
निखिल रामपाल
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

  • कोरोना के चलते भारत में 25 मार्च से चल रहा है लॉकडाउन
  • दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मुंबई, कोलकाता में प्रदूषण घटा

एक महीने पहले जब चीन ने कोरोनो वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के कारण अपने प्रमुख क्षेत्रों को बंद कर दिया था, तब से वहां देश भर में प्रदूषण के स्तर में काफी गिरावट देखने को मिली. इसी तरह भारत में 25 मार्च से लॉकडाउन जारी है और चीन की तरह यहां भी कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के बीच हवा की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है.

Advertisement

इंडिया टुडे की डाटा इंटेलीजेंस यूनिट (DIU) ने प्रमुख भारतीय शहरों की वायु की गुणवत्ता के आंकड़ों का अध्ययन किया और पाया कि देश में 16-27 मार्च के बीच औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में 33 प्रतिशत सुधार हुआ है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्लिक करें

आंकड़ों से पता चलता है कि भारतीय शहरों में औसतन 16 से 24 मार्च के बीच एक्यूआई 115 था. लॉकडाउन के पहले दिन यानी 21 मार्च से ही वायु की गुणवत्ता में सुधार दिखना शुरू हो गया, जो अब तक जारी है. लॉकडाउन के शुरुआती तीन दिनों में औसत एक्यूआई गिरकर 75 तक आ गया.

औद्योगिक क्षेत्रों में अहम सुधार

उत्तर भारत के औद्योगिक शहरों के एक्यूआई में 50 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. राजस्थान के औद्योगिक केंद्र भिवाड़ी में हवा की गुणवत्ता में सबसे ज्यादा सुधार देखने को मिला है. भिवाड़ी का औसत एक्यूआई 207 था, जो एक्यूआई मानकों के अनुसार खराब की श्रेणी में आता है. लेकिन लॉकडाउन के दौरान यहां की एक्यूआई का औसत 42 पर आ गया है और हवा की गुणवत्ता में 80 प्रतिशत सुधार हुआ है.

Advertisement

कोरोना से जुड़ी ताजा अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

भिवाड़ी के बाद दूसरा नंबर पंजाब की स्टील सिटी मंडी गोबिंदगढ़ का है. शहर में लॉकडाउन से पहले एक्यूआई का औसत 117 था और लॉकडाउन की अवधि के दौरान यह घटकर 42 तक आ गया यानी हवा की गुणवत्ता में 64 प्रतिशत का सुधार हुआ है.

हरियाणा के गुरुग्राम और मानेसर के कॉर्पोरेट और औद्योगिक क्षेत्रों का भी हाल ऐसा ही है. लॉकडाउन से पहले गुरुग्राम का एक्यूआई का औसत 154 था, जो लॉकडाउन के दौरान 57 पर आ गया है. इसी तरह मानेसर का एक्यूआई का औसत 123 से घटकर 46 पर आ गया है. इन दोनों शहरों में हवा की गुणवत्ता में 63 प्रतिशत सुधार हुआ है.

अन्य औद्योगिक शहरों जैसे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (57 फीसदी) और नोएडा (54 फीसदी); हरियाणा के यमुनानगर (53 फीसदी), फरीदाबाद (51 फीसदी), बहादुरगढ़ (61 फीसदी) और बल्लभगढ़ (50 फीसदी); पंजाब के खन्ना (54 फीसदी) और मध्य प्रदेश के मंडीदीप (52 फीसदी) में हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है.

महानगरों में भी सुधार

दिल्ली का वायु प्रदूषण स्तर हर साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरता है. लॉकडाउन की अवधि के दौरान दिल्ली के लोग भी बेहतर हवा में सांस ले रहे हैं. लॉकडाउन से पहले दिल्ली का एक्यूआई औसतन 162 था, जो कि लॉकडाउन के दौरान घटकर 79 पर आ गया है यानी 51 फीसदी का सुधार हुआ है.

Advertisement

इसी तरह मुंबई और कोलकाता का एक्यूआई लॉकडाउन से पहले 100 से ऊपर अर्थात मध्यम श्रेणी का था. लॉकडाउन के दौरान यहां भी गिरावट देखी गई. मुंबई में हवा की गुणवत्ता में 31 फीसदी और कोलकाता की हवा में 2 फीसदी का सुधार देखा गया है.

कोरोना पर aajtak.in का विशेष वॉट्सऐप बुलेटिन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement