Advertisement

PoK में घुसकर इंडियन एयरफोर्स का एक्शन, जानें कब-कब क्या हुआ

भारतीय एयरस्ट्राइक का दावा खुद पाकिस्तान ने किया. पाकिस्तानी आर्मी के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट करके भारतीय वायुसेना पर LoC का उल्लंघन करने का आरोप लगाया.

सूत्र: 12 मेराज विमानों ने किया एयरस्ट्राइक सूत्र: 12 मेराज विमानों ने किया एयरस्ट्राइक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

पुलवामा आतंकी हमला का बदला भारतीय वायुसेना ने ले लिया है. पाकिस्तान का दावा है कि भारतीय वायुसेना ने LoC में घुसकर विस्फोटक गिराए हैं. हालांकि, पाकिस्तानी सेना के इस दावे पर भारतीय वायुसेना की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. इंडिया टुडे के सूत्रों के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के 12 मेराज विमानों ने PoK के बालाकोट पर करीब 1000 किलो विस्फोटक गिराए. भारत के कार्रवाई से जैश के कई ठिकाने तबाह हो गए हैं.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, भारत की ओर से किए गए इस एयरस्ट्राइक की बड़ी बातें-

- भारतीय एयरस्ट्राइक का दावा खुद पाकिस्तान ने किया. पाकिस्तानी आर्मी के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट करके भारतीय वायुसेना पर LoC का उल्लंघन करने का आरोप लगाया.

- इसके थोड़ी देर बाद पाकिस्तानी आर्मी के प्रवक्ता ने फिर एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने दावा किया कि भारतीय वायुसेना ने मुजफ्फराबाद सेक्टर के बालाकोट में एयरस्ट्राइक किया. भारतीय एयरक्राफ्ट ने बम गिराए. पाकिस्तान सेना ने तुरंत जवाब दिया और भारतीय एयरक्राफ्ट वापस लौट गए.

- भारतीय वायुसेना के सूत्रों के मुताबिक, 26 फरवरी को सुबह 3.30 बजे मिराज 2000 के 12 फाइटर जेट पाकिस्तान में घुसे और आतंकियों के कैंप को तबाह कर दिया.

- पाकिस्तानी आर्मी के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने फिर ट्वीट किया. इस ट्वीट में फोटो शेयर करते हुए लिखा, भारतीय एयरक्राफ्ट के जल्दबाजी में भागने के दौरान खुले जगह पर विस्फोटक गिर गए. कोई नुकसान नहीं हुआ.

Advertisement

- भारतीय वायुसेना के सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि एयरस्ट्राइक बालाकोट, चकोटी, मुजफ्फराबाद में हुआ है. इससे आतंकी जैश के अल्फा-3 कंट्रोल रूम तबाह हो गए हैं.

- सूत्रों के मुताबिक, भारतीय खुफिया एजेंसी को पाकिस्तान के 13 लॉन्च पैड की जानकारी थी, जिसमें बालाकोट के इलाके के लॉन्च पैड को भारतीय सेना ने नष्ट किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement