Advertisement

केरल और कर्नाटक के कई शहरों में भारी बारिश की चेतावनी, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

देश के कई हिस्से इस समय बाढ़ की चपेट में हैं. मुंबई में भी मंगलवार रात से ही बारिश हो रही है, जिसके बाद कई इलाकों में पानी भर गया है. इस बीच मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के भी कई शहरों को लेकर बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक कर्नाटक के उडुपी और कोडागु में तेज बारिश हो सकती है.

उडुपी में आज स्कूल बंद रहेंगे. (फाइल फोटो) उडुपी में आज स्कूल बंद रहेंगे. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

देश के कई हिस्से इस समय बाढ़ की चपेट में हैं. मुंबई में भी मंगलवार रात से ही बारिश हो रही है, जिसके बाद कई इलाकों में पानी भर गया है. इस बीच मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के भी कई शहरों को लेकर बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक कर्नाटक के उडुपी और कोडागु में तेज बारिश हो सकती है. इन दोनों शहरों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.

Advertisement

तेज बारिश की संभावना को देखते हुए बुधवार और गुरुवार को उडुपी और कोडागु के स्कूल बंद रहेंगे. वहीं मौसम विभाग ने केरल के कन्नूर और कासरगोड में भी भारी बारिश की संभावना जताई है. यहां पर बुधवार और गुरुवार को तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.   

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक कन्नूप और कासरगोड़ जिले में अगले 24 घंटे में 204.4 एमएम तक बारिश हो सकती है. इसके अलावा कोझीकोड़, मल्लपुरम और वायनाड जिलों में 'भारी' और 'बहुत भारी' हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक यहां पर 64.4 मिलीमीटर से लेकर 204.4 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है.

पलक्कड़, त्रिशूर, एर्नाकुलम और इडुक्की जिलों पर भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. कन्नूर, कासरगोड और मल्लपुरम जिले में प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. बता दें कि मॉनसून आने के साथ ही केरल के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. प्रशासन ने मछुआरों को समुद्री तटों पर न जाने की सलाह दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement