Advertisement

भारत की पाकिस्तान को दो टूक- आतंकवाद पर सख्त तो दाऊद, सलाउद्दीन को सौंपे

भारत ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि अगर वो सच में आतंकवाद को लेकर गम्भीर है तो उसे दाऊद इब्राहिम और सैयद सलाउद्दीन को भारत को सौंप देना चाहिए.

दाऊद इब्राहिम और सैयद सलाउद्दीन (फाइल फोटो) दाऊद इब्राहिम और सैयद सलाउद्दीन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:52 AM IST

पुलवामा हमले से पनपे तनाव के बीच भारत ने पाकिस्तान को आतंकियों को लेकर एक नसीहत दी है. सूत्रों ने शनिवार को कहा है कि पाकिस्तान अगर आतंकवाद से निपटने को लेकर गंभीर है तो उसे कम से कम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाउद्दीन और ऐसे अन्य आतंकियों को भारत को सौंप देना चाहिए जो भारतीय नागरिक हैं और वहां (पाकिस्तान) में रह रहे हैं.

Advertisement

आतंकियों पर एक्शन दिखावा

उन्होंने कहा है कि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान का कुछ आतंकियों को हिरासत में लेना महज उसका दिखावा है. ऐसे दिखावे से कुछ नहीं होने वाला है. सच तो यह है कि पाकिस्तान ने हमले के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन ‘जैश-ए-मोहम्मद’ पर ठोस एक्शन नहीं लिया है. अगर पाकिस्तान वास्तव में यह संदेश देना चाहता है कि वह आतंकवाद पर भारत की चिंताओं को हल करना चाहता है तो उसे दाऊद, सलाउद्दीन और ऐसे अन्य आतंकियों को सौंप देना चाहिए जो भारतीय नागरिक हैं और आतंकी घटनाओं के सिलसिले में भारत में वांछित हैं.

पाकिस्तान पड़ा अलग-थलग

सूत्रों ने कहा कि भारत ने इस्लामाबाद से कई महत्वपूर्ण ब्यौरे साझा किए हैं, जिनमें पाकिस्तान की धरती से संचालित आतंकी संगठनों के बारे में जानकारी शामिल है, इनकी पुष्टि चाहे तो कोई तीसरा पक्ष भी कर सकता है. पुलवामा हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान पर राजनयिक दबाव बढ़ाते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसे अलग-थलग करने का प्रयास किया है.

Advertisement

मसूद पर बैन तक संयम रखेगा भारत

जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकियों की सूची में डालने में कितना भी समय लगे भारत चीन के साथ संयम बरतने को तैयार है, लेकिन आतंकवाद पर अपनी स्थिति के साथ कोई समझौता नहीं करेगा. आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

गौरतलब है कि यूएनएससी में जैश सरगना को बैन करने के प्रस्ताव पर बुधवार को चीन ने एक बार फिर रोक लगा दी. भारत ने चीन के इस कदम को निराशाजनक करार दिया था. पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद यह प्रस्ताव लाया गया था, जिसकी जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. चीन ने पिछले 10 साल में चौथी बार मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव पर रोक लगाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement