Advertisement

क्या बातचीत की टेबल पर बैठेंगे भारत-पाकिस्तान? सामने आए ये बयान

पाकिस्तान की पेशकश को भारत ने नजरअंदाज नहीं किया और सधी हुई प्रतिक्रिया दी. भारत के विदेश मंत्री ने नई दिल्ली का पक्ष रखते हुए कहा कि भारत पाकिस्तान से अन्य लंबित मुद्दों पर आतंक और हिंसा से मुक्त वातावरण में बात करने को तैयार है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ये बयान ब्रूसेल्स में दिया.

श्रीनगर में तैनात सुरक्षाबल के जवान (फोटो-एएनआई) श्रीनगर में तैनात सुरक्षाबल के जवान (फोटो-एएनआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

  • 370 के बाद महीना गुजरते-गुजरते पस्त पाकिस्तान
  • पाकिस्तान के ऑफर का इंडिया ने दिया जवाब
  • भारत ने कहा- पाकिस्तान पहले आतंक का रास्ता छोड़े
भारत और पाकिस्तान क्या एक बार फिर से बातचीत की टेबल पर बैठेंगे? ऐसा अनुमान इसलिए लगाया जा रहा है कि क्योंकि पहले पाकिस्तान और इसके तुरंत बाद भारत के विदेश मंत्री ने संभावित बातचीत की ओर की संकेत किया है. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटने के बाद पहले 25 दिन तक तो पाकिस्तान ने खूब पैंतरा दिखाया. युद्ध की धमकियां दी. एटम बम का दम दिखाया. दुनिया के इस्लामी मुल्कों से गुहार लगाई. इसके अलावा वो सब कुछ किया जो वो कर सकता था. लेकिन पाकिस्तान को कहीं से कुछ पुख्ता हासिल नहीं हुआ. खस्ताहाल अर्थव्यवस्था से जूझ रहा पाकिस्तान महीना गुजरते-गुजरते एक बार फिर से 'बातचीत' की बात करने लगा है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ सशर्त बातचीत के लिए तैयार है. कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से बातचीत के जरिए भारत के साथ मौजूदा मुद्दों को हल करना चाहता है और अगर कोई देश मध्यस्थता करेगा तो पाकिस्तान उसका भी स्वागत करेगा.

Advertisement

कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान बातचीत के लिए तैयार तो है, लेकिन यह तभी संभव होगा जब भारत समान रूप से इसमें दिलचस्पी लेगा. बातचीत के लिए शर्त रखते हुए कुरैशी ने कहा कि भारत को पहले जम्मू-कश्मीर से पाबंदियां हटानी चाहिए साथ ही नजरबंद किए गए कश्मीरी नेताओं को भी छोड़ देना चाहिए.

पाकिस्तान की इस पेशकश को भारत ने नजरअंदाज नहीं किया और सधी हुई प्रतिक्रिया दी. भारत के विदेश मंत्री ने नई दिल्ली का पक्ष रखते हुए कहा कि भारत पाकिस्तान से अन्य लंबित मुद्दों पर आतंक और हिंसा से मुक्त वातावरण में बात करने को तैयार है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ये बयान ब्रूसेल्स में दिया. यूरोपियन यूनियन के कमिश्नर से बातचीत में एस जयशंकर ने कहा, "आतंक और हिंसा मुक्त वातावरण में भारत, पाकिस्तान के साथ अन्य मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार है."

Advertisement

दीगर है कि भारत ने पाकिस्तान के साथ बातचीत की जो पेशकश की है उसमें साफ कहा गया है कि भारत पाकिस्तान के साथ 'अन्य' मुद्दों पर 'आतंक और हिंसा' से मुक्त वातावरण में बात करना चाहता है. यानी कि भारत ने साफ कर दिया है कि अनुच्छेद-370 पर अब बातचीत की कोई गुंजाइश नहीं है. अब वार्ता को लेकर पाकिस्तान की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जाएगा कि उसका अगला कदम क्या होगा? क्या पाकिस्तान के हुक्मरान अनुच्छेद-370 से इतर अन्य मुद्दों पर बात करना चाहेंगे?

हालांकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय से ऐसा कोई संकेत नहीं मिल रहा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक ही दिन पहले दुनिया के सामने एटम बम का प्रोपगैंडा दिखाना चाहा था. इमरान ने कहा था कि कश्मीर मुद्दे पर एटमी ताकत से लैस दो पड़ोसी सीधे टकराव की स्थिति में आ गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement