Advertisement

मोदी का इमरान को बातचीत का न्योता? भारत ने खारिज किया PAK विदेश मंत्री का दावा

इमरान खान ने बीते 18 अगस्त को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें पीएम बनने पर चिट्ठी लिखकर बधाई दी थी. इससे पहले आम चुनाव में सबसे ज्यादा सीट जीतने पर भी पीएम मोदी ने फोन कर इमरान खान को बधाई दी थी.

पीएम मोदी और इमरान खान (फाइल फोटो) पीएम मोदी और इमरान खान (फाइल फोटो)
जावेद अख़्तर/गीता मोहन
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

भारत ने पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के उस दावे को खारिज किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरान खान को बातचीत के लिए न्योता भेजा है. भारत सरकार ने ऐसे किसी भी प्रस्ताव होने के दावे का खंडन किया है. 

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान को लिखी गई बधाई वाली चिट्ठी में एक पड़ोसी देश के रूप में सकारात्मक रूप से आगे बढ़ने की बात कही है, इसमें औपचारिक तौर पर दोनों देशों के संबंधों को लेकर बातचीत के लिए आमंत्रित करने जैसा कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है. 

Advertisement

दरअसल, मंत्रीपद की शपथ लेने के बाद सोमवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दावा किया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने इमरान खान को चिट्ठी लिखकर बातचीत का न्योता दिया है. शाह महमूद के इस दावे का भारत सरकार ने तुरंत खंडन कर दिया. सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि पीएम मोदी ने अपनी चिट्ठी में इमरान खान को नई जिम्मेदारी को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने और लोकतंत्र को मजबूत करने की बात कही है.

बता दें कि इमरान खान चुनाव जीतने से पहले भी भारत के साथ बातचीत का पक्ष लेते रहे हैं. प्रधानमंत्री बनने के बाद रविवार को इमरान खान ने राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन में पड़ोसी देशों से रिश्ते सुधारने की बात कही थी. साथ ही ये भी कहा था कि पाकिस्तान को अपने सभी पड़ोसियों के साथ 'बेहतरीन संबंध' रखने की दिशा में काम करना होगा क्योंकि इसके बिना देश में शांति लाना संभव नहीं होगा.

Advertisement

पीएम मोदी ने भी अपने समकक्ष को बधाई देते हुए लिखा है कि आपको मिला जनमत इस बात का प्रतीक है कि जनता को आपकी लीडरशिप में यकीन है. साथ ही उन्होंने ये भी लिखा कि भारत एक पड़ोसी के रूप में हमेशा से अच्छे संंबंधों के लिए प्रतिबद्ध है. पीएम मोदी ने इमरान खान से भी क्षेत्र में शांति के लिए प्रयास का आह्वान किया. लेकिन शाह महमूद कुरैशी ने जब विदेश मंत्री की शपथ लेने के बाद मीडिया को संबोधित किया तो उन्होंने पीएम मोदी की शिष्टाचार वाली चिट्ठी और बधाई संदेश को बातचीत को न्योता करार दे दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement