Advertisement

भारत में कोरोना का हाल देख सत्या नडेला हुए भावुक, सहयोग के लिए जताई प्रतिबद्धता

सत्या नडेला ने कहा कि भारत का हाल देख उनका दिल बैठ गया है. उन्होंने कोरोना संकट से निपटने में भारत की मदद के लिए अमेरिका के बाइडेन प्रशासन की सराहना भी की. 

सत्या नडेला करेंगे सहयोग (फाइल फोटो) सत्या नडेला करेंगे सहयोग (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST
  • सत्या नडेला ने कहा- दिल बैठ गया
  • नडेला ने मदद की प्रतिबद्धता जताई

भारत में कोरोना की भयावह हालत देख भारतीय मूल के माइक्रोसाॅफ्ट के सीईओ सत्या नडेला काफी भावुक हो गए और उन्होंने भारत में राहत कार्यों में मदद के लिए प्रतिबद्धता जताई.

सत्या नडेला ने कहा कि भारत का हाल देख उनका ‘दिल बैठ गया है'. उन्होंने कोरोना संकट से निपटने में भारत की मदद के लिए अमेरिका के बाइडेन प्रशासन की सराहना भी की. 

Advertisement

क्या कहा नडेला ने 

सत्या नडेला ने ट्वीट कर कहा कि माइक्रोसाॅफ्ट अपने राहत प्रयास जारी रखेगी और महत्वपूर्ण ऑक्सीजन काॅन्सेंट्रेशन डिवाइस भी खरीद में भी मदद करेगी.

सत्या नडेला ने कहा, ‘भारत की मौजूदा हालत देखकर मेरा दिल बैठ गया है. अमेरिकी सरकार जिस तरह से मदद जुटा रही है उसके लिए मैं कृतज्ञ हूं. राहत कार्यों में मदद और महत्वपूर्ण ऑक्सीजन काॅन्सेंट्रेशन डिवाइस की खरीद में माइक्रोसाॅफ्ट अपनी आवाज, संसाधन और टेक्नोलाॅजी का इस्तेमाल जारी रखेगी.'

tweet

सेवा इंटरनेशनल यूएसए की मदद 

इस बीच भारतीय-अमेरिकी स्वयंसेवी संस्था सेवा इंटरनेशनल यूएसए ने भारत में मदद कार्यों के लिए 15 लाख डाॅलर (करीब 11 करोड़ रुपये) जुटाए हैं और भारत को 400 ऑक्सीजन काॅन्सेंट्रेटर के साथ इमरजेंसी मेडिकल डिवाइस की एक खेप भेज रही है. 

गौरतलब है कि भारत में कोरोना संक्रमण की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के करीब 3,52,991 मामले सामने आए हैं, जिसकी वजह से सोमवार को सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,13,658 तक पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में करीब 2,812 लोगों की मौत हो गई है. 

Advertisement

सबसे दुखद बात यह है कि देश में ऑक्सीजन की बेहद कमी है और बहुत से मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से हो गई है. इसे देखते हुए मोदी सरकार ने ऑक्सीजन के उत्पादन को तेज करने के प्रयास किए हैं और सउदी अरब, यूरोपीय संघ, अमेरिका, जर्मनी जैसे कई देशों से ऑक्सीजन आयात किया जा रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement