Advertisement

भारत-रूस ने नहीं लिया PAK का नाम और की आतंकवाद की निंदा

पाकिस्तान का नाम लिए बिना भारत और रूस ने सीमा पार आतंकवाद और आतंकियों को सुरक्षित पनाहगाह उपलब्ध कराने की कड़ी निंदा की. दोनों देशों ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर कानून बनाने पर भी सहमति जताई.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पीएम मोदी (क्रेडिट- रॉयटर्स) रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पीएम मोदी (क्रेडिट- रॉयटर्स)
राम कृष्ण
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

भारत और रूस ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना आतंकवाद की निंदा की है. दोनों देशों ने आतंकियों को राज्य द्वारा किसी भी तरह के समर्थन देने की आलोचना की. भारत और रूस द्वारा संयुक्त रूप से जारी बयान में सभी तरह के आतंकवाद, आतंकी नेटवर्क और आतंकियों को पनाह देने की भी कड़ी निंदा की. दोनों देशों ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना सीमा पार आतंकवाद की भी तीखी आलोचना की.

Advertisement

इस दौरान पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आतंकवादी विचारधारा और आतंकी नेटवर्क के खात्मे के साथ-साथ आतंकियों को हथियार और पैसे की आपूर्ति करने वाले मध्यमों को भी खत्म करने पर सहमति जताई. भारत और रूस ने संयुक्त राष्ट्र में लटके अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर कन्वेंशन को जल्द पारित कराने की जरूरत बताई. इससे आतंकवाद को अंतरराष्ट्रीय कानून के दायरे में लाया जा सकेगा.

आपको बता दें कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय भारत दौरे पर आए हुए हैं. उन्होंने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की थी. शुक्रवार को भी पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बातचीत हुई. इस दौरान दोनों देशों ने आठ समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए, जिनमें अंतरिक्ष, परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग, रेलवे समेत कई अन्य क्षेत्रों में सहयोग के विषय शामिल हैं.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच वार्ता के बाद भारत और रूस ने पांच अरब डॉलर के एस-400 वायु रक्षा प्रणाली समझौते पर भी हस्ताक्षर किए. इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ वार्ता ने भारत-रूस के बीच रणनीतिक साझेदारी को नई दिशा दी है. मोदी ने कहा कि भारत और रूस की मैत्री अपने आप में अनूठी है. इस विशिष्ट रिश्ते के लिए राष्ट्रपति पुतिन की प्रतिबद्धता से इन संबंधों को और भी ऊर्जा मिलेगी.

उन्होंने कहा, 'हमारे बीच प्रगाढ़ मैत्री और सुदृढ़ होगी और हमारी विशेष और विशिष्ट सामरिक गठजोड़ को नई बुलंदियां प्राप्त होंगी.' वहीं, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आतंकवाद और मादक पदार्थों की तस्करी के खतरे से निपटने के लिए भारत के साथ सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई. दोनों देशों ने बदलते विश्व में बहु-ध्रुवीय और बहु-स्तरीय व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर एकमत होने पर जोर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement