Advertisement

SCO समिट में जाएंगे पीएम मोदी, पाकिस्तान से एयर स्पेस खोलने की मांग

भारत ने पाकिस्तान से पीएम नरेंद्र मोदी के विशेष विमान के लिए अपना एयरस्पेस खोलने को कहा है. अगले हफ्ते 13-14 जून को किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) समिट होना है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान. पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान.
गीता मोहन
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2019,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

भारत ने पाकिस्तान से पीएम नरेंद्र मोदी के विशेष विमान के लिए अपना एयर स्पेस खोलने को कहा है. अगले हफ्ते 13-14 जून को किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) समिट होना है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे. पुलवामा और बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में कड़वाहट काफी बढ़ गई थी.

Advertisement

इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के अपने एयरस्पेस में आने-जाने पर रोक लगा दी थी. इसके बाद भारतीय विमान पाकिस्तान के एयरस्पेस में न जाकर दूसरे रास्तों से होकर जा रहे हैं. इससे पहले विदेश मंत्रियों के एससीओ समिट के लिए पाकिस्तान ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के विमान को जाने की इजाजत दी थी.

बता दें कि एससीओ समिट से इतर नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के बीच कोई वार्ता नहीं होगी. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की थी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बयान में कहा, ''जहां तक मेरी जानकारी है, इमरान खान और पीएम मोदी के बीच कोई वार्ता तय नहीं है.''

एससीओ समिट से इतर बिश्केक में पीएम मोदी चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मिलेंगे. 2019 लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत मिलने के बाद शी से मोदी की यह पहली मुलाकात होगी. चीन की अगुवाई वाला एससीओ 8 सदस्यों का सुरक्षा समूह है. इस समूह में 2017 में भारत और पाकिस्तान को शामिल किया गया था. 13 जून से शुरू हो रहे दो दिनों के शिखर सम्मेलन में मोदी शी के अलावा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मिलेंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement