Advertisement

सुरक्षा विशेषज्ञ सुशांत सरीन बोले- आतंकवाद की लड़ाई में पाक को अलग-थलग करना जरूरी

उन्होंने बताया कि इसके लिए सबसे पहले पाकिस्तान को अलग-थलग करना जरूरी है. इसके बाद आतंकवाद विरोधी और आतंकवाद के शिकार देशों को एकजुट होकर रणनीति बनानी होगी. ताकि चीन जैसे देशों को भी मजबूर किया जा सके.

उरी हमले में 17 जवानों की शहादत का कसूरवार कौन? उरी हमले में 17 जवानों की शहादत का कसूरवार कौन?
अंजलि कर्मकार/संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:17 AM IST

कूटनीतिक और सुरक्षा विशेषज्ञ सुशांत सरीन ने उरी हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने की रणनीति को बेहद संवेदनशील बताया है. उनका कहना है कि सीधा युद्ध या हमला कोई सही निर्णय नहीं होगा, लेकिन कुछ नहीं करने से काम नहीं चलने वाला. कूटनीतिक उपाय भी अपनी जगह करने होंगे और साथ ही सैन्य और रणनीतिक उपाय भी, क्योंकि आमने-सामने युद्ध का जमाना नहीं है. लिहाजा सूझबूझ से काम लेना होगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि दूसरे सारे देश आतंकवाद से लड़ाई के नाम पर भारत की ओर देख रहे हैं. भारत पर हमले दुनिया भर में संदेश देते हैं तो भारत का बदला भी दुनिया देखेगी. जो देश भारत के भरोसे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. भारत का एक्शन उनकी भावनाओं से भी जुड़ा है. लिहाजा भारत को पाकिस्तान के जरिये पूरी दुनिया में फैल रहे आतंकवादी संगठनों को निशाने पर लेना होगा.

उन्होंने बताया कि इसके लिए सबसे पहले पाकिस्तान को अलग-थलग करना जरूरी है. इसके बाद आतंकवाद विरोधी और आतंकवाद के शिकार देशों को एकजुट होकर रणनीति बनानी होगी. ताकि चीन जैसे देशों को भी मजबूर किया जा सके.

सुशांत सरीन के मुताबिक, उरी में हुआ आतंकवादी हमला खुफिया तंत्र की लापरवाही कम और सुरक्षा बंदोबस्त में चूक ज्यादा दिखता है. ये सच है कि चप्पे-चप्पे पर हथियारबंद सैनिक तैनात नहीं किए जा सकते, लेकिन अपनी सरहदों को ज्यादा तकनीक और उपकरणों से लैस तो कर ही सकते हैं. खासकर वहां जहां से घुसपैठ की घटनाएं ज्यादा होती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement