Advertisement

चीन से सटे बॉर्डर पर ITBP का दबदबा, बढ़ाई जाएंगी पोस्ट की संख्या: DG

बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ITBP के DG एस. एस. देशवाल ने कहा कि भारत और चीन के बीच संबंध काफी बेहतर हैं. हम देश को इस बात का आश्वासन देना चाहते हैं कि बॉर्डर पर सबकुछ सुरक्षित है.

भारत-चीन बॉर्डर पर बढ़ेगी चौकसी (फाइल फोटो) भारत-चीन बॉर्डर पर बढ़ेगी चौकसी (फाइल फोटो)
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

  • चीन बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाएगा भारत
  • ITBP डीजी का बयान- बढ़ेंगी पोस्ट
  • भारत और चीन के बीच है सीमा विवाद

चीन सीमा पर भारत लगातार चौकसी बढ़ा रहा है. इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के डायरेक्टर जनरल एस.एस. देशवाल ने बुधवार को कहा है कि बॉर्डर पर ITBP की स्थिति मजबूत है और जल्द ही सीमा के आसपास अधिक पोस्ट बनाई जाएंगी.

बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ITBP के DG एस. एस. देशवाल ने कहा कि भारत और चीन के बीच संबंध काफी बेहतर हैं. हम देश को इस बात का आश्वासन देना चाहते हैं कि बॉर्डर पर सबकुछ सुरक्षित है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पिछले 5-6 साल में चीन से सटे बॉर्डर इलाके में काफी सड़कें बनाई गई हैं. DG एस. एस. देशवाल ने कहा कि बॉर्डर पर अभी भारत की 180 बॉर्डर आउट पोस्ट (BoP) हैं, जल्द ही इनकी संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी.

आपको बता दें कि भारत और चीन के बीच पिछले काफी लंबे समय से सीमा का विवाद चल रहा है. कई बार दोनों देशों की सेनाएं बॉर्डर इलाकों में आमने-सामने भी आ चुकी हैं.

फिर चाहे वो डोकलाम का विवाद हो या फिर उत्तराखंड में कई बार चीनी सेना द्वारा की गई घुसपैठ हो. बॉर्डर पर चीन और भारत की सेना आमने-सामने आई हैं, लेकिन हर बार मामला सुलझा लिया जाता है.

हाल ही में भारत आए थे चीनी राष्ट्रपति

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग हाल ही में भारत दौरे पर आए थे. तमिलनाडु में शी जिनपिंग और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच अनौपचारिक मुलाकात हुई थी, जिसमें कई मसलों पर बात हुई थी. भारत और चीन इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि दोनों देशों के बीच सीमा को लेकर काफी विवाद हैं, हालांकि इन विवादों को पीछे छोड़ दोस्ती को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. भारत की ओर से सीमा विवाद पर चीन से बातचीत की अगुवाई राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल कर रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement