Advertisement

अमित शाह ने की 'ऑपरेशन हुर्रियत' की तारीफ, कहा-कश्मीर समस्या सिर्फ साढ़े तीन जिलों की

मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर सरकार के कामकाज का हिसाब जानने के लिए 'आजतक एडिटर्स राउंड टेबल' का आयोजन किया गया. अध्यक्ष अमित शाह ने सरकार और पार्टी के कामों से लेकर देश दुनिया के हालात पर भी जवाब दिए.

'आजतक एडिटर्स राउंड टेबल' में अमित शाह 'आजतक एडिटर्स राउंड टेबल' में अमित शाह
जावेद अख़्तर
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2017,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर सरकार के कामकाज का हिसाब जानने के लिए 'आजतक एडिटर्स राउंड टेबल' का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सरकार और पार्टी के कामों से लेकर देश-दुनिया के हालात पर भी जवाब दिए. अमित शाह ने आजतक के ऑपरेशन हुर्रियत की भी तारीफ की और कहा कि आजतक ने बहुत अच्छा काम किया है और एक तरह से अलगाववादियों को एक्सपोज करने का काम किया है. सिक्योरिटी एजेंसियों को भी इससे काफी मदद मिलेगी. पढ़िए उनसे हुए सवाल-जवाब की खास बातें...

Advertisement

राष्ट्रपति उम्मीदवार
-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार तय नहीं हुआ.
-लाल कृष्ण आडवाणी के नाम पर जवाब देने से बचे अमित शाह.
-जब अमित शाह से राष्ट्रपति पद के लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बारे में पूछा गया तो शाह बोले कि संघ की तरफ से इसका खंडन पहले ही आ चुका है.

नक्सल समस्या
-मोदी सरकार ने नक्सलवाद को खत्म करने के लिए सफल लड़ाई लड़ी है.
-नक्सल समस्या पहले से काफी कम हुई है.
-नक्सलियों से लड़ाई का टारगेट तय नहीं किया जा सकता.

रजनीकांत की बीजेपी में एंट्री
-अमित शाह ने कहा कि राजनीति में आने का फैसला खुद रजनीकांत को करना है. वो चाहें तो राजनीति में आएं.
-हम हर अच्छे व्यक्ति का बीजेपी में स्वागत करते हैं.
-रजनीकांत जी से मेरी बातचीत नहीं हुई.

ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अमित शाह ने कहा कि वो मेरे बंगाल जाने से वो परेशान हो गई हैं. शाह ने कहा कि मैं बार-बार बंगाल जाऊंगा और वहां हमारी सरकार बनेगी.

Advertisement

पार्टी की नीति
अमित शाह ने कहा कि पार्टी बनने से लेकर आज तक हमारी पार्टी के सिद्धांतों में कोई फर्क नहीं आया है. परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण से बीजेपी ने देश को मुक्ति दिलाई है.

कश्मीर  समस्या
अमित शाह ने 'ऑपरेशन हुर्रियत' के लिए आजतक को बधाई दी. साथ ही कहा कि कश्मीर पर हमारी पैनी नजर है और इस मसले पर बिल्कुल चिंता की जरूरत नहीं है. शाह बोले कि बीजेपी सरकार ने कश्मीर के लोगों का दिल जीतने के लिए बहुत कुछ किया है. बाढ़ के दौरान भी भारतीय सेना ने बड़ा काम किया. साथ ही उन्होंने कहा कि कश्मीर समस्या सिर्फ साढ़े तीन जिलों की है.

अमित शाह ने ये भी कहाः-
- बेनामी संपत्ति मामलों में सबूत के आधार पर नेताओं के खिलाफ कार्रवाई हुई.
-ओडिशा और त्रिपुरा में भी परिवर्तन होगा.
-जो पार्टी EVM पर सवाल उठा रहे हैं, वो इसी मशीन से चुनाव जीते हैं.
-झारखंड या उसके जैसी किसी घटना को बीजेपी से जोड़कर न देखें.
-पाकिस्तान ने रिश्ते बेहतर करने के लिए पीएम मोदी ने बहुत प्रयास किए. इतनी कोशिशें कोई नहीं कर सकता.
-सीमा सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

साथ ही अमित शाह ने कहा कि सवा सौ करोड़ के देश में सिर्फ नौकरियां देकर बेरोजगारी दूर नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि हमने अलग अलग योजनाओं से रोजगार के बजाय स्वरोजगार देने का काम किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement