
सौंदर्य सिद्धांत की चेतना को गढ़ने और कला के लोकतांत्रिककरण के लिए इंडिया टुडे आर्ट अवॉर्ड का आयोजन इस बार कोलकाता पहुंचा है. कार्यक्रम का आयोजन 21 दिसंबर 2017 से स्वभूमि, कोलकाता में होने जा रहा है.
आर्ट अवॉर्ड के तहत चार दिवसीय द इंडिया स्टोरी का आयोजन कला की नगरी कोलकाता में होने जा रहा है. जहां, कंटेम्पररी आर्ट, डिजाइन, फैशन, लाइफस्टाइल, परफॉरमेंस और फूड का तालमेल एक छत के नीचे होगा. इस बार आर्ट अवॉर्ड में द इंडिया स्टोरी 3.0 की शुरुआत होगी, जिसका लक्ष्य कला को और डेमोक्रेटाइज करने का है. साथ ही सौंदर्य सिद्धांत की चेतना को और गढ़ना है.
क्या कला भी अपने लिए फंक्शन चाहती है? के सवाल पर नेवतिया आर्ट ट्रस्ट और द इंडिया स्टोरी की फाउंडर मधु नेवतिया कहती हैं, 'इस सवाल का जवाब मुश्किल है. लेकिन कला की पहचान के लिए आंखों का ट्रेंड होना जरूरी होता है, ताकि वो कला की पहचान कर पाए. जरूरी ये है कि इसकी शुरुआत उस कला के साथ की जाए जिस तक पहुंचना मुमकिन है.'
इंडिया टुडे आर्ट अवॉर्ड भी यही चाहता है. देश भर के 14 फैशन डिजाइनरों को एक ऐसी कृति गढ़ने को कही गई है, जो कला से प्रभावित हो. कला केवल कैनवास तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हर स्वरूप में होती है.
पिछले साल के विजेताओं में दिल्ली आर्ट गैलरी के आशीष आनंद (कलेक्टर ऑफ द ईयर), नताशा गिनवाला (इमर्जिंग क्यूरेटर ऑफ द ईयर), हिम्मत शाह (सोलो एग्जिबिशन ऑफ द ईयर), भूपेन खाकर, टेट मॉडर्न (रेट्रोस्पेक्टिव एग्जिबिशन ऑफ द ईयर), सुदर्शन शेट्टी (आर्टिस्ट ऑफ द ईयर), नेहा चौकसी (न्यू मीडिया ऑर्टिस्ट ऑफ द ईयर और स्ट्रीट आर्ट इनिशिएटिव ऑफ द ईयर) और सतीश गुजराल (लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड) हैं.
इस साल कार्यक्रम में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, पब्लिक आर्ट इनिशिएटिव ऑफ द ईयर अवॉर्ड, न्यू मीडिया आर्टिस्ट ऑफ द ईयर अवॉर्ड, इमर्जिंग क्यूरेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड, कलेक्टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड, सोलो एग्जिबिशन ऑफ द ईयर अवॉर्ड, रेट्रोस्पेक्टिव एग्जिबिशन ऑफ द ईयर अवॉर्ड, परफॉर्मेंस आर्टिस्ट ऑफ द ईयर अवॉर्ड, बेस्ट आर्टिस्टिक कोलोबोरेशन ऑफ द ईयर और ऑर्टिस्ट ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिए जाएंगे.
आर्ट अवॉर्ड में द इंडिया स्टोरी का आयोजन 24 दिसंबर 2017 तक सुबह 11 बजे से रात के 8 बजे तक चलेगा.