Advertisement

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव: जल्द फोन में होगा 'BUY' बटन, ऐसे मिलेगी आपको हेल्प

ये हो सकता है कि किसी कपड़े पर मोबाइल का कैमरा प्वाइंट करते ही खरीदने का बटन यानी BUY का विकल्प सामने आ जाए.

फेसबुक के बिजनेस डेवलपमेंट वाइस प्रेसिडेंट ऐश झावेरी फेसबुक के बिजनेस डेवलपमेंट वाइस प्रेसिडेंट ऐश झावेरी
सुरभि गुप्ता
  • मुंबई,
  • 10 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

क्या ऐसा हो सकता है कि शॉपिंग के लिए हम अपने मोबाइल कैमरे की मदद ले सकें? खरीददारी के दौरान मोबाइल कैमरा किसी कपड़े पर प्वाइंट करते ही खरीदने का ऑप्शन आ जाए. फेसबुक के बिजनेस डेवलपमेंट के वाइस प्रेसीडेंट ऐश झावेरी की मानें, तो ऐसा हो सकता है.

इसके साथ जल्द ही आपको अपने कपड़ों की शॉपिंग के लिए कपड़े पहन कर ट्रायल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आपके लिए कपड़ों ट्रायल आपका मोबाइल ही कर देगा. जी हां, ऐसा बहुत जल्द ही संभव होगा. फेसबुक बिजनेस डेवलपमेंट के वाइस प्रेसिडेंट ऐश झावेरी के मुताबिक आने वाले एक या दो साल में हम अपने मोबाइल से ही कपड़ों का ट्रायल कर सकेंगे और देख सकेंगे कि आपकी नई ड्रेस आपके ऊपर कैसी लगेगी. इसके अलावा ये भी हो सकता है कि किसी कपड़े पर मोबाइल का कैमरा प्वाइंट करते ही खरीदने का बटन मौजूद हो.

Advertisement

मोबाइल पर कपड़ों का ट्रायल

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018 के दूसरे और अंतिम दिन के पहले सत्र 'फ्यूचर वॉच - वीआर इज दि न्यू रियल' में फेसबुक के बिजनेस डेवलपमेंट वाइस प्रेसिडेंट ऐश झावेरी ने कहा कि फेसबुक एक खास प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. इससे अगले एक-दो साल में स्मार्टफोन के जरिए कपड़ों की शॉपिंग की प्रक्रिया बदलने की तैयारी है. इस प्रोजेक्ट के लॉन्च होने के बाद मोबाइल पर कपड़ों की शॉपिंग करने के लिए स्मार्टफोन से कपड़ों का ट्रायल हो सकेगा.

बतौर झावेरी इस तरह की कुछ चीजें अभी भी मौजूद हैं, जैसे मेकअप का ट्रायल करना. झावेरी ने बताया कि उन्हें खुशी होगी अगर किसी कपड़े पर डिवाइस कैमरा प्वाइंट करते ही खरीदने के विकल्प का बटन आ जाए.

सामाजिक जिम्मेदारी निभाने की कोशिश में फेसबुक

Advertisement

इस सत्र का संचालन इंडिया टुडे की सोशल मीडिया एडिटर प्रेरणा कौल मिश्रा ने किया. इस सत्र के दौरान ऐश झावेरी ने बताया कि आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में फेसबुक बड़ी तैयारी कर रहा है. ऐश ने कहा कि सर्च इंजन आज यूजर क्या सोच रहा है, वह जानने की कोशिश कर रहा है. इसके साथ ही फेसबुक अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को भी निभाने की पूरी कोशिश करता है. ऐश ने कहा कि हाल ही में प्यूर्तो रिको हरिकेन के दौरान फेसबुक ने लोगों की मदद करने की पहल की थी.

कब आएंगी फ्लाइंग कार?

प्रेरणा कौल ने झावेरी से पूछा कि क्या स्मार्टफोन का कोई विकल्प है? इस पर ऐश ने कहा कि फिलहाल स्मार्टफोन का कोई विकल्प नहीं है. वहीं फ्लाइंग कार पर सवाल करने पर ऐश झावेरी ने बताया कि आने वाले 10-20 साल में फ्लाइंग कार आ सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement