Advertisement

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव: BJP एक वॉशिंग मशीन, जिसमें दागी भी शरीफ बनकर निकलता है-कन्हैया

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मेें कन्हैया कुमार ने कहा कि कांग्रेस के नेता जब बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीत कर मंत्री बन जाता है तो वह शरीफ बन जाता है.

कन्हैया कुमार कन्हैया कुमार
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में छात्र नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि बीजेपी एक ऐसी वाशिंग मशीन है जिसमें जो भी दागी नेता जाता है, वह शरीफ बनकर बाहर निकलता है.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के दूसरे दिन के एक प्रमुख सत्र 'द यंग तुर्क्स: द फ्यूचर ऑफ आइडेंटिटी पॉलिटिक्स' में सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता, हार्दिक पटेल, JNU के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, JNU की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद, BJYM के राष्ट्रीय मीडिया इंचार्ज रोहित चहल और लेखिका व स्तंभकार शुभ्रस्था के बीच गर्मागर्म बहस हुई.

Advertisement

कन्हैया ने कहा ये लोग व्यक्तिगत आरोप इसलिए लगाते हैं ताकि विरोधि‍यों की आवाज को दबा सकें. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के नेता जब बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतकर मंत्री बन जाता है तो वह शरीफ बन जाता है. जब वह दूसरी पार्टी में रहता है तो भ्रष्टाचारी रहता है. भाजपा एक वाशिंग मशीन है, इधर से डालिए उधर से सदाचारी नेता बनकर निकलता है.'

शुभ्रस्था ने कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल और शेहला पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ये एंटी मोदी और एंटी बीजेपी गैंग के लोग हैं और यह सोचना मूर्खता होगी कि ये पिछड़े वर्ग के लिए काम करेंगे.

कन्हैया कुमार ने कहा कि आइ‍डेंटिटी अलग-अलग जगह के हिसाब से बदलती रहती है. उन्होंने कहा कि आइडेंटिटी को अपराध तब बनाया जाता है, जब पिछड़ों के सरनेम सामने दिखते हैं. सबका साथ सबका विकास यदि करना है तो किसी जाति विशेष के पिछड़ेपन को दूर करना गलत नहीं.

Advertisement

BJYM के नेता रोहित चहल ने कहा, 'मेरा संगठन सबका साथ सबका विकास की बात तो करता है, साथ ही नेशन फर्स्ट, पार्टी सेकंड और व्यक्ति थर्ड की बात करता है. हमारा संगठन गरीबों पिछड़ों, दलितों की बात करता है.'

शेहला रशीद ने कहा कि देश में अलग-अलग जातियां, समुदाय हैं और उनकी अलग-अलग दिक्कते हैं. हमारी पीढ़ी जाति को खत्म करेगी.

गौरतलब है कि शेहला रशीद JNU में एमफिल कर रही हैं. वह छात्र संगठन आइसा की सदस्य हैं. कन्हैया कुमार आल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन से जुड़े छात्र नेता हैं. वह JNU में पीएचडी कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement