Advertisement

पुल के नीचे से जाने में भी डरता है बंगाल का आदमी: रूपा गांगुली

रूपा गांगुली ने कहा कि सांसद होने के बावजूद वो पश्चिम बंगाल में एमपीलैड का फंड खर्च नहीं कर पाती हैं क्योंकि राज्य सरकार इसकी इजाजत नहीं देती. रूपा गांगुली, इंडिया टुडे के कार्यक्रम 'कॉन्क्लेव ईस्ट 2018' में शिरकत कर रही थीं.

बीजेपी सांसद रूपा गांगुली, इंडिया टुडे के कार्यक्रम 'कॉन्क्लेव ईस्ट-2018' में (Photo:India Today) बीजेपी सांसद रूपा गांगुली, इंडिया टुडे के कार्यक्रम 'कॉन्क्लेव ईस्ट-2018' में (Photo:India Today)
भारत सिंह
  • कोलकाता,
  • 05 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

पश्चिम बंगाल में लगातार गिर रहे पुलों पर बीजेपी ने ममता सरकार पर हमला बोला है. बीजेपी की राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली ने कहा है कि आज बंगाल का आदमी पुल के नीचे जाने से डरता है. रूपा गांगुली ने विकास, कानून-व्यवस्था, करप्शन और धार्मिक गोलबंदी पर ममता सरकार को घेरा. बीजेपी सांसद ने कहा कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में विपक्ष को खत्म करना चाहती हैं.

Advertisement

रूपा गांगुली ने कहा कि आज कोई भी व्यक्ति बंगाल में पुल के नीचे से गुजरने के दौरान खौफजदा होता है, रोज बिल्डिंग्स में आग लगती है, सिस्टम चरमराया हुआ है। बंगाल में ब्रिज टूटता है तो ममता बनर्जी, मोदी पर आरोप लगाती है. ममता के लिए ये समस्या दुःस्वप्न बन चुकी है.

गरीबी राजनीतिक दलों के लिए कमाई का जरिया

रूपा गांगुली ने आगे कहा, "सांसद होने के बावजूद पश्चिम बंगाल में एमपीलैड का फंड खर्च नहीं कर पाती हैं क्योंकि राज्य प्रशासन इसकी इजाजत नहीं देता. अपने कोटे का पैसा विकास पर खर्च करने के लिए भी उन्हें हंगामा करना पड़ा, तब सरकार ने इसकी इजाजत दी. बंगाल को बर्बाद करने में जो भी कसर बाकी है, ममता उसे पूरा कर रही हैं. केन्द्र द्वारा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर शुरू होने से ममता परेशान हैं, क्योंकि उन्हें कमाई का जरिया नहीं मिल रहा है। इस राज्य में जान बूझकर शिक्षा खत्म की गई. लोगों को रणनीति के तहत गरीब रखा गया क्योंकि गरीबी राजनीतिक दलों के लिए कमाई का जरिया है."

Advertisement

'कॉन्क्लेव ईस्ट-2018' में चल रहा पूर्वोत्‍तर के विकास पर मंथन

बता दें कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में इस वक्त इंडिया टुडे ग्रुप का 'कॉन्क्लेव ईस्ट 2018' कार्यक्रम चल रहा है. इस कार्यक्रम में पूर्वोत्तर राज्यों के सीएम, राजनेता शिरकत कर रहे हैं और इस क्षेत्र के विकास पर चर्चा कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में खेल, सिनेमा जगत की हस्तियां भी शिरकत कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement