
पश्चिम बंगाल में लगातार गिर रहे पुलों पर बीजेपी ने ममता सरकार पर हमला बोला है. बीजेपी की राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली ने कहा है कि आज बंगाल का आदमी पुल के नीचे जाने से डरता है. रूपा गांगुली ने विकास, कानून-व्यवस्था, करप्शन और धार्मिक गोलबंदी पर ममता सरकार को घेरा. बीजेपी सांसद ने कहा कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में विपक्ष को खत्म करना चाहती हैं.
रूपा गांगुली ने कहा कि आज कोई भी व्यक्ति बंगाल में पुल के नीचे से गुजरने के दौरान खौफजदा होता है, रोज बिल्डिंग्स में आग लगती है, सिस्टम चरमराया हुआ है। बंगाल में ब्रिज टूटता है तो ममता बनर्जी, मोदी पर आरोप लगाती है. ममता के लिए ये समस्या दुःस्वप्न बन चुकी है.
गरीबी राजनीतिक दलों के लिए कमाई का जरिया
रूपा गांगुली ने आगे कहा, "सांसद होने के बावजूद पश्चिम बंगाल में एमपीलैड का फंड खर्च नहीं कर पाती हैं क्योंकि राज्य प्रशासन इसकी इजाजत नहीं देता. अपने कोटे का पैसा विकास पर खर्च करने के लिए भी उन्हें हंगामा करना पड़ा, तब सरकार ने इसकी इजाजत दी. बंगाल को बर्बाद करने में जो भी कसर बाकी है, ममता उसे पूरा कर रही हैं. केन्द्र द्वारा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर शुरू होने से ममता परेशान हैं, क्योंकि उन्हें कमाई का जरिया नहीं मिल रहा है। इस राज्य में जान बूझकर शिक्षा खत्म की गई. लोगों को रणनीति के तहत गरीब रखा गया क्योंकि गरीबी राजनीतिक दलों के लिए कमाई का जरिया है."
'कॉन्क्लेव ईस्ट-2018' में चल रहा पूर्वोत्तर के विकास पर मंथन
बता दें कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में इस वक्त इंडिया टुडे ग्रुप का 'कॉन्क्लेव ईस्ट 2018' कार्यक्रम चल रहा है. इस कार्यक्रम में पूर्वोत्तर राज्यों के सीएम, राजनेता शिरकत कर रहे हैं और इस क्षेत्र के विकास पर चर्चा कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में खेल, सिनेमा जगत की हस्तियां भी शिरकत कर रही हैं.