Advertisement

बीजेपी को हराने के लिए 2019 में कांग्रेस को चाहिए ओवैसी का साथ: मणिशंकर अय्यर

अपनी इसी बात पर मणिशंकर अय्यर ने कहा कि ओवैसी समेत देश की सभी सेक्युलर पार्टियों को एक साथ आकर 2019 में बीजेपी का मुकाबला करने की जरूरत है.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ 2018 इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ 2018
राहुल मिश्र
  • हैदराबाद,
  • 18 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ 2018 के अहम सत्र के दौरान कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि 2019 के चुनावों में बीजेपी सरकार को सत्ता में वापस आने से रोकने के लिए बेहद जरूरी है कि असदुद्दीन ओवैसी गैर-बीजेपी पार्टियों के साथ चुनाव लड़ें.

मणिशंकर अय्यर ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी को नहीं हराया. अय्यर के मुताबिक 2004 और 2009 के आम चुनावों में कांग्रेस के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया और यूपीए की सरकार बनी. लेकिन 2014 के चुनावों में यूपीए और गौर-बीजेपी पार्टियां बिखर गईं जिसके चलते बीजेपी को सत्ता में आने का मौका मिला.

Advertisement

अपनी इसी बात पर मणिशंकर अय्यर ने कहा कि ओवैसी समेत देश की सभी सेक्युलर पार्टियों को एक साथ आकर 2019 में बीजेपी का मुकाबला करने की जरूरत है.

लेफ्ट पार्टी नेता ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में लेफ्ट पार्टियां कमजोर हुई हैं लेकिन तेलंगाना में अभी भी लेफ्ट में अच्छी छमता है. इस सत्र के दौरान कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि दक्षिण भारत में बीजेपी अनवॉन्टेड गेस्ट है.

मणिशंकर ने कहा कि 2014 में बीजेपी को इतना बड़ा जनमत महज इसलिए मिला कि विपक्ष पूरी तरह से बिखर गया था. लिहाजा, 2019 में यदि गैर-बीजेपी पार्टियां एक साथ आती हैं तो उसे सत्ता से बाहर निकालना आसान हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement