Advertisement

AMU में महिला रिपोर्टर से बदसलूकी, तीन तलाक पर छात्राओं से कर रही थीं बात

अचानक कुछ युवक लाइव के बीच में ही आ गए. रिपोर्टर ने तुरंत अपना लाइव खत्म कर दिया. इसके बाद विरोध कर रहे युवकों से इस बदसलूकी की वजह पूछी.

AMU में इंडिया टुडे रिपोर्टर से बदसलूकी AMU में इंडिया टुडे रिपोर्टर से बदसलूकी
जावेद अख़्तर
  • अलीगढ़,
  • 23 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 9:53 AM IST

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यूनिवर्सिटी में लाइव के दौरान कुछ युवकों ने इंडिया टुडे रिपोर्टर से बदसलूकी की. ये घटना तब हुई जब रिपोर्टर तीन तलाक के मसले पर यूनिवर्सिटी की छात्रों से बात कर रही थीं.

इंडिया टुडे रिपोर्टर इलमा हसन मंगलवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी गई थीं. तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए उसे बैन कर दिया. इसके बाद इलमा इंडिया टुडे चैनल पर लाइव देने लगीं. उनके साथ यूनिवर्सिटी की कुछ छात्राएं भी मौजूद थीं. मगर इसी दौरान वहां कुछ युवक पहुंच गए और विरोध करने लगे.

Advertisement

अचानक ये युवक लाइव के बीच में ही आ गए. रिपोर्टर ने तुरंत अपना लाइव खत्म कर दिया. इसके बाद विरोध कर रहे युवकों से इस बदसलूकी की वजह पूछी. ऐसा पूछने पर वहां मौजूद युवक रिपोर्टर से कैंपस में आने की परमिशन के बारे में पूछने लगे. रिपोर्टर ने बार-बार कहा कि उनके पास परमिशन है, मगर वो बदतमीजी करते रहे.

देखिए ये पूरा वीडियो...

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement