Advertisement

Exclusive: नेतन्याहू बोले- भारत खास दोस्त, हाफिज जैसे हत्यारों को छोड़ेंगे नहीं

21 दिसंबर को भारत ने 127 देशों के साथ संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के विरोध में वोट दिया था. तब अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में येरूशलम को इजरायल की राजधानी मानने का प्रस्ताव पेश किया था.

इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटोरियल डायरेक्टर राज चेंगप्पा और इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटोरियल डायरेक्टर राज चेंगप्पा और इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू
भारत सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

भारत के छह दिवसीय दौरे पर आए इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत को अपने देश का खास दोस्त बताया है. उनका कहना है कि दोनों देशों, यहां के नागरिकों और नेताओं के आपस में अच्छे संबंध हैं. नेतन्याहू ने इंडिया टुडे के एडिटर राज चेंगप्पा से खास इंटरव्यू में कई अहम मामलों पर अपनी राय जाहिर की.

हाफिज के लिए इस्तेमाल किए कड़े शब्द

Advertisement

पाकिस्तान में आजाद घूम रहे आतंकी हाफिज सईद के लिए नेतन्याहू ने कड़े शब्द इस्तेमाल किए. उन्होंने कहा, हम हत्यारों को पकड़ने में सफल होंगे. हमारा मुख्य मकसद यह है कि भविष्य में किसी की हत्या न हो. इजरायल ने कई लोगों की जिंदगी बचाने में अहम रोल निभाया है.

'मैं मोदी की बहुत इज्जत करता हूं'

मैं नरेंद्र मोदी की एक महान नेता के तौर पर इज्जत करता हूं. मैं उन्हें अपने लोगों का भविष्य सुधारने और दुनिया को बदलने के लिए उत्सुक देखता हूं. हमारी साझेदारी कई कमाल कर सकती है.

खेतों में उड़ेगा ड्रोन, किसानों को मिलेगी मदद

क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि ड्रोन से खेती में कितना फायदा होगा. किसानों को भी ड्रोन से मदद मिल सकती है. इजरायल भारत के खेतों में यह कमाल कर सकता है. आसमान में ड्रोन होगा खेतों में फायदा मिलेगा.

Advertisement

'रक्षा समझौतों में आ रहे गतिरोध होंगे दूर'

मुझे उम्मीद है कि इस दौरे पर रक्षा समझौतों में आ रहे गतिरोध दूर हो जाएंगे. हमें इस दौरे के अंत तक इंतजार करना होगा. हम दोनों अपने देशों की सुरक्षा करना चाहते हैं. हम आक्रामक देश नहीं हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि हमें भी कोई आक्रामकता न दिखाए.

भारत ने किया था इजरायल के खिलाफ वोट

नेतन्याहू ने येरूशलम को इजरायल की राजधानी मानने के सवाल पर संयुक्त राष्ट्र में भारत का वोट न मिलने पर निराशा जरूर जताई. नेतन्याहू का कहना था कि एक वोट से कुछ नहीं बिगड़ता, लेकिन हम इससे निराश हुए थे. आपको बता दें कि 21 दिसंबर को भारत ने 127 देशों के साथ संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के विरोध में वोट दिया था. तब अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में येरूशलम को इजरायल की राजधानी मानने का प्रस्ताव पेश किया था.

नेतन्याहू ने की अपने खुफिया तंत्र की तारीफ

उन्होंने कहा कि इजरायल दुनिया भर से खुफिया जानकारी शेयर करता है. इससे पिछले दिनों में कम से कम 30 आतंकी हमलों को रोकने में सफलता मिली है. सर्जिकल स्ट्राइक के मामले पर उन्होंने कहा है कि इस पर भारत को अपने हिसाब से कदम उठाने चाहिए. उन्होंने कहा कि आतंक से लड़ने में नागरिकों को कम से कम नुकसान होना चाहिए.

Advertisement

कई अहम मोर्चों पर भारत संग काम करने के इच्छुक

इजरायली पीएम ने कहा कि वह कई मोर्चों पर भारत के साथ मिलकर काम करने के इच्छुक हैं. उन्होंने कहा कि वह कृषि के मोर्चे पर, तकनीकी के मोर्चे पर, व्यापारिक मोर्चे और आतंकवाद के मोर्चे पर साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं. हां, मसूद अजहर पर पूछे गए सवाल को उन्होंने जरूर टाल दिया.

भारत संग मुक्त व्यापार के रास्ते पर चलने की चाहत

नेतन्याहू ने कहा है कि ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री पर उनके 500 स्टार्ट अप्स हैं. उन्होंने कहा है कि भारत के साथ मुक्त व्यापार के रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement