Advertisement

जवान का बलिदान, पाकिस्तान से दगाबाजी का बदला मांगे हिंदुस्तान!

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने इस चिट्ठी के जरिए ही विदेश मंत्रियों की बैठक करवाने का प्रस्ताव दिया.

जवान का बदला मांगे हिंदुस्तान! जवान का बदला मांगे हिंदुस्तान!
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी कायरना हरकत दिखाई है. BSF के जवान नरेंद्र कुमार की शहादत पर देश का खून खौल रहा है. नरेंद्र के शव के साथ पाक फौजियों ने जो बर्बरता की है. उससे देश में सिर्फ एक आवाज उठ रही है कि इस हैवानियत का बदला लो.

लेकिन गम और गुस्से के इस माहौल में भारत, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की दरख्वास्त पर विदेश मंत्रियों की मुलाकात के लिए राजी हो गया है. हालांकि, कहा जा रहा है कि ये औपचारिक बातचीत नहीं होगी.

Advertisement

शहीद जवान के परिवार फिर पूछ रहे हैं कि पाकिस्तान से 56 इंच वाला बदला कब होगा. एक जवान का फिर गला काटा गया, वो भी तब जब दो दिन पहले ही गृह मंत्री उसी बॉर्डर से लौट कर आए हैं.

शहीद नरेंद्र के बेटे ने भी मांग की है कि उनके पिता की शहादत का बदला लिया जाए. गृह मंत्री ने भले ही बीएसएफ से पाकिस्तान की हरकत पर करारा जवाब देने को कहा है.

एक तरफ जहां पाकिस्तान हमारे जवानों को मार रहा है तो दूसरी तरफ सरकार पाकिस्तान से बात करने की कोशिश कर रही है. गुरुवार का विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि आप सबको पता है कि हमारे प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर बधाई दी थी. जो पाकिस्तान के उच्चायुक्त ने विदेश मंत्रालय को दी है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि एक चिट्ठी जो पाकिस्तान के विदेश मंत्री की है, वो मुलाकात के प्रस्ताव की बात है. इस समय मैं ये कंफर्म कर सकता हूं कि पाकिस्तान के रिक्वेस्ट के बाद न्यूयॉर्क में साइडलाइन में मीटिंग होगी.

ये कहा जा सकता है कि इसकी कोई गारंटी नहीं है कि जो शहीद नरेंद्र के साथ हुआ वो किसी और जवान के साथ अब नहीं होगा. बॉर्डर पर गला काटना पाकिस्तान ने कब बंद ही किया था. लेकिन ये सुनकर ही किसी को गुस्सा आएगा कि जिस दिन शहीद जवान का अंतिम संस्कार हुआ उसी दिन पाकिस्तान से मीटिंग की बातें आ रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement