Advertisement

वायुसेना को मिलेगी ताकत, मार्च तक भारत आएंगे अपाचे और चिनूक

वायुसेना की शक्ति को मजबूत करने के लिए भारत सरकार अमेरिका से कई लड़ाकू हेलिकॉप्टर खरीद रही है. इसी प्रक्रिया के तहत अपाचे और चिनूक हेलिकॉप्टरों का पहला बैच मार्च में भारत पहुंचेगा. 

अपाचे हेलिकॉप्टर (फाइल फोटो) अपाचे हेलिकॉप्टर (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

सुरक्षा दृष्टि के मद्देनजर भारत लगातार अपनी सेना को मजबूत करने का काम कर रहा है. वायुसेना के पास जल्द ही अमेरिका निर्मित चिनूक हेलिकॉप्टर और अपाचे हेलिकॉप्टर आने वाले हैं. इनका पहला बैच मार्च 2019 तक वायुसेना को उपलब्ध होगा, इससे भारतीय वायुसेना की ताकत बढ़ेगी. बता दें कि अपाचे हेलिकॉप्टर दुनिया के बेहतरीन लड़ाकू विमानों में शामिल है, जबकि चिनूक भारी सामान को उठाने में सहायक है.

Advertisement

गौरतलब है कि भारत अमेरिका की बोइंग कंपनी से कुल 15 चिनूक और 22 अपाचे हेलिकॉप्टर खरीद रहा है. इसके लिए दोनों देशों में कुल 3 बिलियन डॉलर का सौदा हुआ है, ये सभी हेलिकॉप्टर कुछ चरणों में भारत पहुंचेंगे. पहले चरण की डिलीवरी के लिए अमेरिकी सरकार से मंजूरी मिल चुकी है. पहले चरण में चिनूक-अपाचे गुजरात के पोर्ट पर मार्च में पहुंचेंगे.

अधिकारियों की मानें तो चिनूक हेलिकॉप्टर को चंडीगढ़ में तैनात किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल सियाचिन और लद्दाख जैसे सेक्टरों को लेकर किया जाएगा. जबकि अपाचे हेलिकॉप्टर को गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर तैनात किया जाएगा.

गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना अभी तक काफी हद तक रूसी Mi-17 जैसे मिडियम श्रेणी के लिफ्ट हेलिकॉप्टरों पर आश्रित थी, लेकिन इनके आने से मजबूती मिलेगी.

अमेरिकी रक्षा मंत्री पद से जेम्स मैटिस की विदाई होने के बाद ये डील अधर में जाती हुई दिख रही थी. लेकिन उनकी जगह आए पैट्रिक शेनॉन ने भी भारत के साथ इस डील में दिलचस्पी दिखाई और इसे तुरंत हरी झंडी दे दी.

Advertisement

आपको बता दें कि चिनूक हेलीकॉप्टर जल्द ही वायुसेना में शामिल होने के लिए तैयार हैं. अभी कुछ समय पहले ही इन हेलिकॉप्टरों के इस्तेमाल के लिए वायुसेना को ट्रेनिंग भी दी गई थी. इस हेलिकॉप्टर में एक बार में गोला बारूद, हथियार के अलावा 300 सैनिक भी जा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement