Advertisement

कश्मीर में वायुसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, सभी सुरक्षित

नियमित उड़ान के तहत बुधवार सुबह यह हेलीकॉप्टर जम्मू से नत्था टॉप जा रहा था. नत्था टॉप में लैंडिंग करते वक्त करीब 9.50 बजे हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

जम्मू-कश्मीर में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त जम्मू-कश्मीर में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त
जावेद अख़्तर/मंजीत नेगी
  • श्रीनगर,
  • 23 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

जम्मू-कश्मीर में भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. अपनी नियमित उड़ान पर निकले भारतीय वायु सेना के चीता हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर के नत्था टॉप पर उतारा गया.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सेना के हेलीकॉप्टर में सवार दो यात्री और चालक दल के दो सदस्य सुरक्षित हैं. हेलीकॉप्टर अपनी नियमित उड़ान पर जम्मू से निकला था और सुबह करीब नौ बजकर 50 मिनट पर इसे नत्था टॉप हेलीपैड पर उतारा गया. घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement