Advertisement

असमः सुखोई Su-30 विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित

सुखोई विमान असम में हादसे का शिकार हुआ. यह लड़ाकू विमान रूटीन ट्रेनिंग मिशन पर था. इस दौरान हादसा हो गया, हालांकि दोनों पायलट सुरक्षित निकल आए.

सुखोई विमान हादसे का शिकार (फोटो-एएनआई) सुखोई विमान हादसे का शिकार (फोटो-एएनआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:26 AM IST

भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान सुखोई Su-30 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह लड़ाकू विमान गुरुवार रात असम के तेजपुर में हादसे का शिकार हुआ. दुर्घटना के वक्त सुखोई रूटीन ट्रेनिंग मिशन पर था. हालांकि इस हादसे में दोनों पायलट बाल-बाल बच गए. इस लड़ाकू विमान को उड़ा रहे दोनों पायलट समय रहते बाहर निकल गए. फिलहाल हादसे की वजह साफ नहीं हो पाई है. मामले की कोर्ट ऑफ इंक्वारी के आदेश दे दिए गए हैं.

Advertisement

राष्ट्र के नाम संदेश में मोदी का पूरा जोर कश्मीर पर, पढ़ें PM का पूरा भाषण

मोदी ने बताया- जम्मू-कश्मीर को क्यों बनाया केंद्र शासित प्रदेश, कब तक रहेगा ये स्टेटस

सुखोई Su-30 रूस में बना लड़ाकू विमान है. ये दो इंजन वाला सैन्य विमान है जो हर मौसम में सफलतापूर्वक सैन्य मिशन में काम आता है. 1990 से Su-30 विमानों में से पहला भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया था.

राष्ट्र के नाम संदेश में PM मोदी के वो 10 वादे जो भविष्य का कश्मीर बनाएंगे

इसकी रफ्तार करीब 2000 KMH की होती है. सुखोई अब भी कई मिसाइलों के साथ दुश्मन पर वार कर सकता है लेकिन स्पाई 2000 के साथ ट्रायल होने के बाद ये और भी खतरनाक साबित हो सकता है. बीते दिनों आए एक आंकड़े के मुताबिक भारत के पास अभी 200 से अधिक सुखोई हैं. जबकि, 2020 तक ये आंकड़ा 250 के पार जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement