Advertisement

ओडिशा-झारखंड सीमा पर वायुसेना का प्लेन क्रैश, पायलट की हालत गंभीर

ओडिशा-झारखंड बॉर्डर पर मंगलवार दोपहर भारतीय वायु सेना का प्लेन क्रैश हो गया है. ये प्लेन महुलदानगिरी गांव में क्रैश किया है. पायलट की हालत गंभीर बताई जा रही है. आपको बता दें कि वायुसेना के प्लेन क्रैश होने के कई मामले सामने आ चुके हैं.  

फाइल फोटो फाइल फोटो
मोहित ग्रोवर
  • महुलदानगिरी, ओडिशा-झारखंड बॉर्डर,
  • 20 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

ओडिशा-झारखंड बॉर्डर पर मंगलवार दोपहर भारतीय वायु सेना का प्लेन क्रैश हो गया है. ये प्लेन महुलदानगिरी गांव में क्रैश किया है. पायलट की हालत गंभीर बताई जा रही है. आपको बता दें कि वायुसेना के प्लेन क्रैश होने के कई मामले सामने आ चुके हैं. ये हादसा दोपहर करीब 12.45 बजे हुआ.

 

पिछले साल राजस्थान के बालेसर में एयरफोर्स का MIG-23 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया था. प्लेन का मलबा मिला था, जिसमें प्लेन पूरी तरह से खाक हो गया था. भारतीय वायुसेना के बेड़े में मिग-23 और मिग-27 विमान हैं. हालांकि, पिछले कई सालों से मिग विमानों के हादसे अक्सर होते रहना चिंता की बात है. वायुसेना के कई मिग विमान हादसे का शिकार हो चुके हैं.

Advertisement

एयर चीफ जता चुके हैं चिंता

बीते वर्ष एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा था कि शांति के समय में भी जवानों की मौत होना काफी चिंताजनक है. हम एक्सिडेंट को कम करने के लिए जरूरी कदम उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास अभी कम संख्या में फाइटर हैं, लेकिन हम किसी भी तरह के टास्क को पूरा करने में सक्षम हैं.

जानिए कब-कब बड़े हादसे का शिकार हुए IAF के विमान

- अरुणाचल प्रदेश में 23 मई को सुखोई-30 एमकेआई विमान लापता हो था. बाद में इसका मलबा बरामद हुआ था.

- 15 मार्च 2017 को सुखोई लड़ाकू विमान राजस्थान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए.

- 20 सितंबर 2014 को चंडीगढ़ में एयरक्राफ्ट ने क्रैश लैंडिंग की. इसके चलते विमान में आग लग गई थी.

Advertisement

- मई 2014 को वायुसेना का MiG-21 लड़ाकू विमान जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग में क्रैश हो गया, जिसमें पायलट की मौत हो गई.

- 28 मार्च 2014 को C-130J सुपर हर्क्यूलिस स्पेशल ऑपरेशन ट्रांसपोर्ट ट्रेनिंग के दौरान क्रैश हो गया.  इसमें चालक दल के पाचं लोगों की मौत हुई थी.

- 22 जनवरी 2014 को जगुआर लड़ाकू जेट राजस्थान के बीकानेर जिले में क्रैश हो गया. हालांकि इसमें पायलट और सह पायलट सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे.

- 13 दिसंबर 2011 को पुणे में सुखोई-30 उड़ान भरने के बाद क्रैश हुआ था.

- आठ नवंबर 2013 को MiG-29 गुजरात के जामनगर में क्रैश हुआ.

- जनवरी 2012 को जोरहाट में लैंडिंग के दौरान AN-32 हादसे का शिकार हो गया.

- अरुणाचल प्रदेश में नौ जून 2009 को AN-32 क्रैश हो गया, जिसमें 13 सैन्यकर्मियों की मौत हो गई थी.

-राजस्थान के जैसलमेर में 20 अप्रैल 2009 को सुखोई लड़ाकू विमान हादसे का शिकार हो गया.

- सात मार्च 1999 को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास AN-32 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें वायुसेना के 18 कर्मियों समेत 21 लोगों की मौत हो गई थी. यह पहली बार था, जब वायुसेना ने विमान हादसे में इतनी ज्यादा संख्या में अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को खोया था.

Advertisement

- पंजाब के खन्ना में एक मार्च 1992 को फॉरमेशन में उड़ाने के दौरान दो AN-32 एयरक्राफ्ट हवा में भिड़ गए.

- 26 मार्च 1992 को AN-32 असम के जोरहाट के नजदीक पहाड़ों में लापता हो गया.

- साल 1991-1992 में त्रिवेंद्रम में विमान दुर्घटना का शिकार हो गया.

- साल 1989 में AN-32 दिल्ली से ओडिशा के चारबाटिया जा रहा विमान हादसे का शिकार हो गया.

- 25 मार्च 1986 को जामनगर से मस्कट जा रहा AN-32 विमान अरब सागर में लापता हो गया. उसका आजतक कोई सुराग नहीं मिला.

- 22 मार्च 1986 को जम्मू एवं कश्मीर में वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement