Advertisement

भारतीय वायु सेना ने हवाई अड्डों की सुरक्षा के लिए बनाए लड़ाकू दस्ते

वायु सेना ने अपने सभी हवाई अड्डों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष सुरक्षा दस्ता तैयार किया है. इस दस्ते में शामिल जवानों को पंजाब के बठिंडा जिले में खास तौर से प्रशिक्षित किया जा रहा है.

भारतीय वायु सेना के लड़ाकू दस्ते के जवान भारतीय वायु सेना के लड़ाकू दस्ते के जवान
विकास कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

वायु सेना ने अपने सभी हवाई अड्डों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष सुरक्षा दस्ता तैयार किया है. इस दस्ते में शामिल जवानों को पंजाब के बठिंडा जिले में खास तौर से प्रशिक्षित किया जा रहा है.

गौरतलब है कि पिछले साल जनवरी में चार पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर हमला कर दिया था. इस हमले में लगभग आधा दर्जन सुरक्षाकर्मी हताहत हुए थे और काफी मेहनत के बाद वायुसेना के गारद कमांडो फोर्स और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के जवानों ने आतंकवादियों पर काबू पाया था.

Advertisement

इस बारे में मेल टुडे से बात करते हुए ग्रूप कैप्टन और भटिंडा एयरबेस के प्रमुख कैप्टन एस. पर्शिचा ने कहा, पठानकोट हमले के बाद हमने महसूस किया कि हमारे पास कुछ ऐसे जवान होने चाहिएं जो ऐसी परिस्थिति में पहली पंक्ति में रहकर हमलावरों को जवाब दे सकें. इस जरूरत को यह दस्ता पूरा करेगा. ये जवान इन मौकों पर जवाबी कार्यवाई करने के लिए प्रशिक्षित किए गए हैं.’

फौज की तरह प्रशिक्षित

पजांब के बठिंडा जिले में एयर फोर्स का पहला सुरक्षा प्रशिक्षण विद्यालय (एसटीएस) स्थित है. इस संस्थान में वायु सेना के 225 अधिकारियों को कड़ी से कड़ी ट्रेनिंग दी गई है. इन जवानों को यहां हर उस परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया गया है जो किसी आतंकवादी हमले के वक्त पैदा होती हैं. अधिकरियों और जवानों को हर हथियार चलाने की भी ट्रेनिंग दी गई है. इन्हें लगभग भारतीय फौज के बराबर की ट्रेनिंग दी गई है ताकि ये जवान एयरबेस पर होने वाले किसी भी संभावित आतंकवादी हमले से सफलतापूर्वक निपट सकें.

Advertisement

मेल टुडे की टीम ने रिपोर्ट के दौरान इस ट्रेनिंग स्कूल में दो दिन बिताया और यह महसूस किया कि इन जवानों को बहुत ही कठिन ट्रेनिंग दी जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement