Advertisement

आतंकियों को मारकर सेना ने पाकिस्तान से कहा- अपने लोगों की लाश ले जाओ

बीते रविवार को एलओसी पर पाकिस्तानी आतंकियों ने भारत में दाखिल होने का प्रयास किया था और उन्होंने सेना के गश्ती दल को निशाना बनाया था. जवाबी कार्रवाई में सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था.

फोटो- आजतक आर्काइव फोटो- आजतक आर्काइव
जावेद अख़्तर/मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST

रविवार को जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से हुई घुसपैठ की कोशिश पर सेना ने सख्त लहजे में पाकिस्तान को चेतावनी दी है. सेना ने पाकिस्तानी आर्मी से कहा है कि वह अपनी जमीन पर पल रहे आतंकवादियों पर लगाम लगाए. साथ ही सेना ने एनकाउंटर में ढेर किए गए अपने दो आतंकवादियों के शव ले जाने के लिए भी कह डाला.

Advertisement

जम्मू के सुंदरबनी सेक्टर में बीते रविवार को एलओसी के पास पाकिस्तानी आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी. जिसका सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था. सेना ने पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेरते हुए दो हथियारबंद पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया था. हालांकि, इस एनकाउंटर के दौरान तीन सैनिक भी शहीद हो गए थे.

शव ले जाए पाकिस्तान

न्यूज एजेंसी भाषा ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से लिखा है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना से कहा है कि वह रविवार को जम्मू के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास हुई मुठभेड़ में मारे गए दो 'घुसपैठियों' के शव ले जाए. ये घुसपैठिए लड़ाकू पोशाक पहने हुए थे और माना जाता है कि ये बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के सदस्य थे.

सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना को सूचित किया गया है कि वह अपने नागरिकों के शव लेकर जाए. सेना के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना को सख्त चेतावनी दी गई है कि वह अपनी सरजमीं से काम कर रहे आतंकवादियों पर लगाम लगाए.

Advertisement

बता दें कि रविवार को मुठभेड़ की यह घटना दोपहर करीब 1:20 बजे हुई थी. पांच-छह पाकिस्तानी घुसपैठिए एलओसी पार कर भारतीय सीमा में दाखिल हो गए थे और उन्होंनेसुंदरबनी सेक्टर में भारतीय सेना के एक गश्ती दल को निशाना बनाया था.

DGMO बातचीत में उठेगा मुद्दा

माना जा रहा है कि अब दोनों देशों के बीच डीजीएमओ स्तर की बातचीत में भारत इस मुद्दे को उठाएगा. यह बातचीत आज के लिए प्रस्तावित है.

इससे पहले बीते 29 मई को दोनों देशों के महानिदेशक सैन्य अभियान (डीजीएमओ) के बीच हुई बातचीत के बाद से भारतीय सेना एलओसी के पास संघर्षविराम समझौते पर अमल की खातिर पूरा संयम बरत रही है. जबकि सीमा पार से नियमित तौर पर उकसाने वाले कदम उठाए जा रहे हैं.

पाकिस्तानी सेना एलओसी के पार आतंकवादियों को भेजने की कोशिशें लगातार करती रही है. 30 मई से लेकर अब तक सेना घुसपैठ की सात कोशिशें नाकाम कर चुकी है, जिसमें 23 आतंकवादी मारे गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement