Advertisement

CAA हिंसा: आर्मी चीफ बिपिन रावत बोले- गलत दिशा में ले जाने वाले लीडर नहीं होते

पाकिस्तान की ओर से सीमापार से लगातार गोलीबारी की जाती रही है. वहीं सीजफायर उल्लंघन को लेकर सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा है कि इसमें कुछ नया नहीं है.

सेना प्रमुख बिपिन रावत (फाइल फोटो) सेना प्रमुख बिपिन रावत (फाइल फोटो)
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

  • भीड़ को गलत दिशा में ले जाने वाला लीडर नहीं: बिपिन रावत
  • छात्र नेताओं ने गलत दिशा में भीड़ का नेतृत्व किया: रावत

पाकिस्तान की ओर से सीमापार से लगातार गोलीबारी की जाती रही है. वहीं सीजफायर उल्लंघन को लेकर सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा है कि इसमें कुछ नया नहीं है. वहीं नागरिकता संशोधन कानून पर बिपिन रावत ने कहा कि भीड़ को गलत दिशा में ले जाने वाला लीडर नहीं होता है.

Advertisement

पाकिस्तान की ओर से सीजफायर तोड़ने की घटनाओं पर भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा कि इसमें नया क्या है? साथ ही नागरिकता संशोधन कानून पर उन्होंने कहा कि नेता वे नहीं हैं जो भीड़ को गलत दिशा में ले जाएं. हम कई घटनाओं के गवाह हैं, जहां छात्र नेताओं ने गलत दिशा में भीड़ का नेतृत्व किया, जिससे आगजनी और हिंसा हुई.

सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा कि यह सच्चा नेतृत्व नहीं है. लीडर वे हैं, जो लोगों और टीम की देखभाल और सुरक्षा करते हैं. सेना को अपनी संस्कृति पर गर्व है.

बता दें कि देश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बवाल मचा हुआ है. देश में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. लोग नागरिकता कानून के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं और हिंसा को भी अंजाम दे रहे हैं. वहीं नागरिकता कानून को लेकर देश की कई यूनिवर्सिटी में भी हिंसात्मक प्रदर्शन देखा गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement