Advertisement

समुद्र से सीमा तक पस्त होगा दुश्मन, 'ट्राई सर्विस कमांड' की तैयारी में CDS रावत

सेना के लिए ज्वाइंट या थिएटर कमांड साल 2022 तक जम्मू और कश्मीर के अलग सेक्टर के साथ काम करना शुरू कर देगी. सीडीएस जनरल रावत ने सोमवार को बताया कि इस पर विचार किया जा रहा है.

इसका अध्ययन CDS बिपिन रावत कर रहे हैं (फाइल फोटोः PTI) इसका अध्ययन CDS बिपिन रावत कर रहे हैं (फाइल फोटोः PTI)
अभि‍षेक भल्ला
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

  • ब्लू प्रिंट की स्टडी कर रहे हैं CDS बिपिन रावत
  • 2022 तक काम करना शुरू कर देगी ज्वॉइंट कमांड
  • समुद्री रास्ते, पाकिस्तान और चीन के लिए अलग कमांड

समुद्र के रास्ते से आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए पेनिन्सुला कमांड, जम्मू और कश्मीर के लिए अलग कमांड और चीन पर फोकस रखने वाली खास कमांड, ये सब ज्वॉइंट या थिएटर कमांड के ब्लू प्रिंट का हिस्सा है. इसका अध्ययन चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत कर रहे हैं.

Advertisement

सेना के लिए ज्वॉइंट या थिएटर कमांड साल 2022 तक जम्मू और कश्मीर के अलग सेक्टर के साथ काम करना शुरू कर देगी. सीडीएस जनरल रावत ने सोमवार को बताया कि इस पर विचार किया जा रहा है. समुद्र के रास्ते चुनौतियों से निपटने वाली पेनिन्सुला कमांड नौसेना के तहत काम करना शुरू कर देगी, इसके अध्ययन के लिए निर्देश 31 मार्च तक आने की उम्मीद है.

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल रावत ने कहा, “अध्ययन 3-4 महीने में पूरा हो जाना चाहिए. अगले साल के आखिर तक एक नेवल कमांडर के तहत कमांड काम करना शुरू कर देगी.” सीडीएस रावत ने कहा, “साल के आखिर तक थिएटराइजेशन या ज्वॉइंट कमांड का अध्ययन अपनी जगह होगा. अध्ययन 3 महीने तक पूरी हो जाएगा. 2022 तक थिएटर कमांड रोल आउट हो जाएंगी. थिएटर कमांड की संख्या 2,4 या 5 हो सकती हैं.”

Advertisement

यह भी पढ़ें- 58 साल की उम्र में रिटायर होंगे सेना के जवान! CSD बिपिन रावत ने दिए संकेत

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ पर सेना, नौसेना और वायुसेना से मिलकर साझा कमांड बनाने का जिम्मा है. ऐसी दो कमांड पहले से ही सक्रिय हैं. अभी 19 कमांड हैं, जिनमें से सिर्फ दो ही ऐसी हैं जो ट्राई-सर्विस कमांड हैं. इनके नाम हैं अंडमान और निकोबार कमांड और स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड. न्यूक्लियर संसाधनों की जिम्मेदारी स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड के पास ही मौजूद है.

यह भी पढ़ें- NCC कैडेट्स से बोले PM मोदी- 10 दिन में PAK को धूल चटा सकती है सेना

सीडीएस रावत ने कहा कि चीन के लिए एक कमांड या दो अलग-अलग कमांड का विकल्प है. एक नेपाल के पूर्व में और एक नेपाल के पश्चिम में. इसी तरह पाकिस्तान के लिए, एक खास कमांड जम्मू और कश्मीर की भी प्रस्तावित है. जबकि जम्मू के दक्षिण में अंतरराष्ट्रीय सरहद के लिए अलग कमांड लाई जा सकती है. सेना और वायुसेना के पास जहां 7-7 कमांड हैं वहीं नौसेना के पास 3 कमांड हैं.

ये महसूस किया गया कि कमांड की संख्या घटाई जाए और उन्हें तीनों सेनाओं की नुमाइंदगी के साथ एक छतरी के नीचे सक्रिय किया जाए. ये क्षेत्र की स्थिति और खतरों के आकलन पर निर्भर होगा. इससे सेना और कारगर बनेगी. चीन और अमेरिका इसी मॉडल पर काम करते हैं. ऐसे सुझाव सामने आए हैं कि भारतीय सेना को भी इसी ट्राई सर्विस कमांड सिस्टम को अपनाना चाहिए.

Advertisement

यह भी पढ़ें- CDS जनरल रावत की PAK को दो टूक- हम किसी भी विकल्प के लिए तैयार

कुछ सिफारिशों के मुताबिक मौजूदा कमांड की संख्या 19 से घटाकर 9 की जा सकती हैं जिनमें ट्राई-सर्विस का मिक्स भी होगा. इनमें स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड, साइबर कमांड और स्पेशल ऑपरेशन्स कमांड भी शामिल होंगी. एयर डिफेंस कमांड के लिए लीड एजेंसी वायुसेना होगी. इसके बारे में पहले ही घोषणा की जा चुकी है. 31 मार्च तक अध्ययन पूरा हो जाएगा और 10 अप्रैल तक रिपोर्ट मिलने की संभावना है. सीडीएस रावत के मुताबिक एयर डिफेंस कमांड के लिए अमल का ऑर्डर इस साल के आखिर तक आने की उम्मीद है. उन्होंने ये भी कहा कि ज्वॉइंट ट्रेनिंग और आपूर्ति की प्रक्रियाओं में समानता लाना अहम प्राथमिकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement