Advertisement

PAK की धमकी पर सेना का जवाब- 71 से भी बुरा हाल करेंगे, पीढ़ियां याद रखेंगी

पाकिस्तान की ओर मिल रही धमकियों पर सेना ने करारा जवाब दिया है. सेना की चिनार कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तानी सेना को हर कोशिश करने दीजिए, हम उनको करारा जवाब देंगे.

चिनार कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन चिनार कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 04 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

  • पाक की धमकी पर सेना का जवाब- 1971 से भी बुरा हाल करेंगे
  • सेना बोली- कश्मीर में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा पाक

पाकिस्तान की ओर मिल रही धमकियों पर सेना ने करारा जवाब दिया है. सेना की चिनार कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तानी सेना को हर कोशिश करने दीजिए, हम उनको करारा जवाब देंगे, जिसे उनकी पीढ़ियां याद रखेंगी. हम पाकिस्तान का 1971 से भी बुरा हाल करेंगे.

Advertisement

बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सहित उनके कई मंत्री परमाणु हमले की धमकी दे चुके हैं. हालांकि हाल ही में इमरान ने अपने एक लेख में  बातचीत की ओर संकेत दिया था. दरअसल, जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. वह इस मामले को कई देशों के सामने उठा चुका है, लेकिन हर जगह से उसे हार ही मिली.

सेना ने गिरफ्तार किए दो आतंकी

लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एडीजी मुनीर खान ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आतंकियों को 22 अगस्त की देर रात बारामूला से गिरफ्तार किया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पकड़े गए आतंकी का वीडियो भी जारी किया गया. गिरफ्तार किए गए आतंकियों के नाम खलील अहमद और मोजाम खोकर हैं.

Advertisement

अधिकारियों ने कहा कि घाटी में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश की जा रही है. पाकिस्तान कश्मीर में अशांति फैलाना चाहता है. पाक की सेना आतंकियों की मदद कर रही है. लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने कहा कि कई आतंकी घुसपैठ की कोशिश में हैं. उन्होंने कहा कि पूछताछ में लश्कर के आतंकियों ने बताया कि नियंत्रण रेखा के पार आतंकी कश्मीर में अशांति फैलाने और हमले करने की योजना बना रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement