Advertisement

पाकिस्तान को मिलेगा करारा जवाब, बॉर्डर पर एयर डिफेंस यूनिट तैनात करेगा भारत

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने एक बड़ी एक्सरसाइज़ के तहत एयर डिफेंस सिस्टम को बॉर्डर के करीब ले जाना तय किया है. ये फैसला सेना में एक बड़ी बैठक के बाद हुआ है, जिसमें सेना प्रमुख बिपिन रावत समेत बड़े अधिकारी मौजूद थे.

पाकिस्तान बॉर्डर पर भारतीय सेना का बड़ा फैसला पाकिस्तान बॉर्डर पर भारतीय सेना का बड़ा फैसला
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2019,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है.  हाल ही के समय में सीमा पर तनाव भले ही कम हुआ हो लेकिन भारत अभी भी पाकिस्तान पर भरोसा नहीं कर रहा है. भारतीय सेना ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अब अपने सभी एयर डिफेंस यूनिट को बॉर्डर के करीब ले जाना तय किया है. बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के कुछ विमान इस ओर घुस आए थे, ऐसे में ये उसी का जवाब माना जा रहा है.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने एक बड़ी एक्सरसाइज़ के तहत एयर डिफेंस सिस्टम को बॉर्डर के करीब ले जाना तय किया है. ये फैसला सेना में एक बड़ी बैठक के बाद हुआ है, जिसमें सेना प्रमुख बिपिन रावत समेत बड़े अधिकारी मौजूद थे.

इस बैठक में बॉर्डर पर लगे एयर डिफेंस यूनिट का रिव्यू किया गया. बैठक में सामने आया कि अगर दोबारा भविष्य में कभी बालाकोट के बाद जैसी स्थिति पैदा होती है, तो इनका इस्तेमाल किया जा सके. अभी ये सभी यूनिट बॉर्डर से दूर हैं और हर तनावपूर्ण जगह पर मौजूद हैं.

दरअसल, बालाकोट में जब भारत ने एयरस्ट्राइक की थी तो उसके अगले ही दिन पाकिस्तान ने अपने कई लड़ाकू विमानों को भारत में भेजा था. भारत आए लड़ाकू विमानों ने सेना के स्थान के पास कुछ बम भी गिराए थे. हालांकि, इससे कोई नुकसान नहीं पहुंचा था और भारत ने इस हमले का मुंहतोड़ जवाब भी दिया था.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में जब 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था, तो 40 जवान शहीद हुए थे. इसी के जवाब में भारत ने 26 फरवरी को बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी.

इसके अगले दिन पाकिस्तान ने अपने कुछ लड़ाकू विमानों को भारत की सीमा के करीब भेजा और वह बम गिराकर चले गए. इसी दौरान जब पाकिस्तान के लड़ाकू विमान का पीछा करने भारत का विमान गया तो विंग कमांडर अभिनंदन उस ओर गिर गए थे. जिसको लेकर भारत-पाकिस्तान का तनाव बढ़ गया था, हालांकि दो दिन बाद अभिनंदन वापस भारत लौट आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement