Advertisement

सेना की अफसरों को चिट्ठी, सहायकों का उपयोग निजी काम के लिये ना करें

ईस्टर्न कमांड की ओर से सभी अफसरों को लिखे गए पत्र में साफ तौर पर लिखा गया है कि 'सोशल मीडिया पर जवानों के द्वारा की गई शिकायतों को सेना प्रमुख ने गंभीरता से लिया है.

सहायकों के लिये जारी हुये दिशा-निर्देश ! सहायकों के लिये जारी हुये दिशा-निर्देश !
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

जवानों के द्वारा सोशल मीडिया लगातार आई शिकायतों पर एक्शन लेते हुए भारतीय आर्मी ने सभी अफसरों को यह साफ निर्देश दे दिया है कि सभी जवान की गरिमा की ध्यान में रखा जाये और उन्हें अपने पर्सनल काम के लिए उपयोग ना करें.

ईस्टर्न कमांड की ओर से सभी अफसरों को लिखे गए पत्र में साफ तौर पर लिखा गया है कि 'सोशल मीडिया पर जवानों के द्वारा की गई शिकायतों को सेना प्रमुख ने गंभीरता से लिया है. इसी तहत सभी आर्मी अफसरों को यह सूचित किया जाता है कि जवानों का प्रयोग सिर्फ उनकी ड्यूटी के लिये ही किया जाये ना कि अपने पर्सनल काम के लिये'.

Advertisement

लिखे गए पत्र के कुछ मुख्य अंश -

- सभी अफसरों को लिखा गया पत्र मेल टुडे के पास भी पहुंचा, जिसमें सभी अफसरों को जागरुक करने के लिए निर्देश दिये गये हैं.

- निर्देश में साफ तौर पर कहा गया है कि सहायकों का उपयोग अफसरों के पालतू जानवरों या बच्चों की देखभाल करने के लिये ना किया जाये.

- अफसरों को यह भी निर्देश दिया गया है कि सहायकों का उपयोग अपने वाहनों को साफ करवाने के लिये भी ना किया जाये.

गौरतलब है कि बीएसएफ जवान तेजबहादुर यादव के खराब खाने की शिकायत की वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के बाद ही कई अन्य जवानों की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जवानों ने अफसरों पर निजी काम करवाने और दुर्व्यवहार के आरोप लगाये थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement