Advertisement

तटरक्षक बल के महानिदेशक बने कृष्णस्वामी नटराजन, ये हैं उपलब्धियां

कृष्णस्वामी नटराजन को भारतीय तटरक्षक बल का महानिदेशक बनाया गया है. रविवार को उन्होंने भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक का पद संभाल लिया. उन्होंने राजेंद्र सिंह की जगह ली है.

भारतीय तटरक्षक बल के नवनियुक्त महानिदेशक कृष्णस्वामी नटराजन भारतीय तटरक्षक बल के नवनियुक्त महानिदेशक कृष्णस्वामी नटराजन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2019,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

कृष्णस्वामी नटराजन को भारतीय तटरक्षक बल का महानिदेशक बनाया गया है. रविवार को उन्होंने भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक का पद संभाल लिया. उन्होंने राजेंद्र सिंह की जगह ली है. 30 जून को राजेंद्र सिंह ने नटराजन को भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक की कमान औपचारिक रूप से सौंप दी.

राजेंद्र सिंह इस पद पर करीब साढ़े तीन साल तक रहे और 30 जून को अवकाश ग्रहण किया. 18 जनवरी 1984 को तटरक्षक बल में शामिल हुए नटराजन ने मद्रास विश्वविद्यालय से रक्षा और सामरिक अध्ययन में मास्टर्स डिग्री हासिल की है. वह इससे पहले अतिरिक्त महानिदेशक समेत कई महत्वपूर्ण कमानों और पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

Advertisement

वह भारतीय तटरक्षक बल के सभी वर्गों के उन्नत अपतटीय गश्ती पोत (एओपीवी) संग्राम, अपतटीय गश्ती पोत (ओपीवी) वीरा, फास्ट पेट्रोल वेसल (एफपीवी) कनकलता बरुआ और तटवर्ती गश्ती पोत (आईपीवी) चांदबीबी की कमान संभाल चुके हैं.

पोर्ट आपरेशन्स के विशेषज्ञ हैं नटराजन

कोस्ट गार्ड के महानिदेशक कृष्णस्वामी नटराजन रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन के भी पूर्व छात्र हैं. उन्होंने यूएस कोस्ट गार्ड रिजर्व ट्रेनिंग सेंटर यॉर्कटाउन, वर्जिन से सर्च एंड रेस्क्यू, मैरीटाइम सेफ्टी और पोर्ट ऑपरेशन्स में विशेषज्ञता प्राप्त की है. For latest update on mobile SMS to 52424 . for Airtel , Vodafone and idea users. Premium charges apply !!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement