Advertisement

PAK में तैनात भारतीय राजनयिकों को सरकार की सलाह- बच्चों को स्थानीय स्कूलों में ना पढ़ाएं

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने इस मसले पर कहा कि यह भारत का अंदरूनी प्रशासनिक मामला है.

पाक ने कहा ये भारत का अंदरूनी मामला पाक ने कहा ये भारत का अंदरूनी मामला
लव रघुवंशी/स्मि‍ता शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

केंद्र सरकार ने पाकिस्तान में तैनात भारतीय राजनयिकों को सलाह दी है कि वो अपने बच्चों को वहां के स्कूलों से निकालकर भारत या किसी अन्य देश में पढ़ने के लिए भेजें. सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए यह सलाह दी गई है.

पाकिस्तान के पिछले शैक्षणि‍क सत्र में करीब 50-60 स्टूडेंट पाकिस्तान स्थि‍त इंटरनेशनल स्कूलों में पढ़ रहे थे. भारत सरकार का फैसला मौजूदा सत्र से प्रभावी होगा.

Advertisement

सूत्रों का कहना है कि यह फैसला बीते साल जून में लिया गया था ताकि प्रभावित कर्मचारियों को उनके बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए वैकल्पिक इंतजाम करने के वास्ते पर्याप्त समय मिल सके.

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने इस मसले पर कहा कि यह भारत का अंदरूनी प्रशासनिक मामला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement