Advertisement

भारतीय बैंड ने 'जीवे-जीवे' गाकर दी पाकिस्तानियों को आजादी की बधाई

बैंड का नाम Indian Acapella Band Voxchord है. जिसने पाकिस्तानी राष्ट्रगान गाते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में पांच सिंगर नजर आ रहे हैं, जिनमें तीन महिलाएं और दो पुरुष हैं.

भारतीय बैंड ने गाया पाकिस्तानी राष्ट्रगान भारतीय बैंड ने गाया पाकिस्तानी राष्ट्रगान
जावेद अख़्तर
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

सीमा पार से हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भले ही हम पर गोलियां और मोर्टार दागता रहता हो, मगर उसकी आजादी की खुशी के मौके पर भारतीय लोगों ने एक नायाब तोहफा दिया है. भारत के एक बैंड ने पाकिस्तान के नफरत भरे रवैये का सुरीली आवाज से जवाब दिया है. इस बैंड के गायकों ने पाकिस्तानी राष्ट्रगान गाकर अमन और शांति का पैगाम दिया है.

Advertisement

पाकिस्तानी मीडिया में छपी खबर के मुताबकि बैंड का नाम Indian Acapella Band Voxchord है. जिसने पाकिस्तानी राष्ट्रगान गाते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में पांच सिंगर नजर आ रहे हैं, जिनमें तीन महिलाएं और दो पुरुष हैं. वीडियो की शुरूआत में लिखा गया है ''पाकिस्तान को हैप्पी बर्थडे विश करने का ये हमारा तरीका है.''

करीब 2 मिनट के इस वीडियो को पाकिस्तान में काफी सराहा जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोग बड़ी तादाद में इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement