Advertisement

बीच समुद्र में फंसे चीनी नौका की मदद के लिए आगे आई इंडियन नेवी

नौसेना के अधिकारियों ने बताया कि अदन की खाड़ी में जलदस्यु (पायरेसी) रोधी गश्त पर निकले आईएनएस तेग ने जब शनिवार सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर सलालाह से करीब 400 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में एक नौका से मदद की पुकार सुनी.

आईएनएस तेग आईएनएस तेग
लव रघुवंशी/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

भारतीय नौसेना का एक पोत बीच समुद्र में बिजली और जरूरी आपूर्तियों के खत्म हो जाने के कारण संकट में घिरी एक चीनी नौका की मदद के लिए आगे आया.

नौसेना के अधिकारियों ने बताया कि अदन की खाड़ी में जलदस्यु (पायरेसी) रोधी गश्त पर निकले आईएनएस तेग ने जब शनिवार सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर सलालाह से करीब 400 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में एक नौका से मदद की पुकार सुनी.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि नौका में बिजली सेवा बाधित हो गई थी. उन्होंने बताया कि आईएनएस तेग ने बिजली आपूर्ति बहाल करने में सहायता दी और उन्हें 10 दिन के लिए आपूर्ति (राशन और पेयजल) उपलब्ध कराया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement